25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

डाइट उमरिया की खो-खो टीम के खिलाडि़यों द्वारा राज्य स्तरीय खिताब पर कब्जा

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के तत्वाधान में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, सीहोर द्वारा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का योजन किया गया था। जिसमे मध्यप्रदेश की 07 जोन खण्डवा, मंदसौर, सीहोर, शिवपुरी, रीवा, पन्ना, छिंदवाड़ा के खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया जिसमे ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के तत्वाधान में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, सीहोर द्वारा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का योजन किया गया था। जिसमे मध्यप्रदेश की 07 जोन खण्डवा, मंदसौर, सीहोर, शिवपुरी, रीवा, पन्ना, छिंदवाड़ा के खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया जिसमे रीवा जोन का प्रतिनिधत्व डाइट उमरिया के खिलाडि़यों द्वारा जोन स्तरीय प्रतियोगिता पर कब्जा कर किया गया था.

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डाइट उमरिया के खिलाडि़यों ने सेमीफाइनल मैच में पन्ना जोन से पन्ना डाइट को 16-3 के स्कोर से हरा कर फाइनल में स्थान बनाया और फाइनल मैच में डाइट उमरिया के खिलाडि़यों ने छिंदवाड़ा जोन से डाइट शिवनी को 4-1के स्कोर से  हरा कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर कब्जा किया।

खो-खो टीम के कप्तान विनीत केवट, उपकप्तान शिवम बर्मन के नेतृत्व में  पंकज द्विवेदी, शिवलाल बैगा, कल्याण सिंह, अंकित पटेल, दिवाकर सिंह, विकास कुमार कोल, मनोकान्त तिवारी, शिवम कुमार, संदीप  मेहरा, किसन यादव ने खो-खो एवं राजकुमार ने कैरम प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। डाइट उमरिया के  खिलाडि़यों की इस उपलब्धि पर संस्थान के प्राचार्य  विनोद मिश्रा, प्रवक्ता डॉ. ब्रजेश शर्मा, प्रवक्ता सुशील मिश्रा, प्रवक्ता  अनिल पांडे, एच.पी.पी.आई. टीम लीडर  बल्लाराम गुर्जर, शिक्षक प्रशिक्षक श्री गोकरण शुक्ल, शिक्षक प्रशिक्षक  हलधर प्रसाद, वरिष्ठ सदस्य ज्योति चतुर्वेदी,  गुलाब बाबू, सोनू नापित, हरिशंकर गवले द्वारा हर्ष व्यक्त कर प्रतिभागियों को बधाई दी गई।

error: NWSERVICES Content is protected !!