सड़क पर चलते चलते अचानक गिरने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है, दरअसल पूरा मामला उमरिया जिले के पाली थानान्तर्गत पाली के वार्ड नम्बर 06 का हैं. जहा 5 मार्च की दोपहर 2 बजे दो युवक शराब के नशे में पाली के वार्ड नम्बर 06 से गुजर रहे थे,तभी एक युवक अचानक गिर गया,उसे गिरा देख साथी मौके से फरार हो गया. पूरा वाक्या वार्ड वासी देख रहे थे.
यह भी पढ़ें :
- Suicide By Student : दसवीं की छात्रा ने पंखे पर लटक कर की आत्महत्या
- Crime News: सड़क पर संदिग्ध अवस्था में मिली इकबाल अली की लाश परिजन जता रहे साजिश की आशंका
लेकिन जब नाली किनारे गिरा हुए युवक की कोई शारीरिक हलचल नही किया तो उसकी सूचना पाली पुलिस को दी गई,लेकिन पाली पुलिस के पहुचने के पहले ही युवक की मौत होना बताई जा रही है. उक्त युवक के पास से एक आधार कार्ड मिला है जिसमे दीपक सिंह पिता देव सिंह निवासी ग्राम करकटी ग्राम पंचायत बरहाई जिला उमरिया लिखा हुआ है.
यह भी पढ़ें : सिंगरौली पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा
शव को पाली पुलिस ने कब्जे में ले लिया हैं और पीएम के लिए शव पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :
- Mobile Blast : मोबाइल ऐसा ब्लास्ट हुआ कि चीथड़े चीथड़े उड़ गए किसान के
- हाथ पैर में प्रताड़ित करने वालों का नाम लिखकर होमगार्ड सैनिक झूला फंदे पर
- Crime News :कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर वृद्ध पिता को उतारा मौत के घात
Artical by Aditya
follow me on facebook