Shorts Videos WebStories search

कैट जलाएगा अमेजन और फ्लिप्कार्ट की होली

Editor

whatsapp

व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट उमरिया (Confederation of All India Traders ) की कल चाय पर चर्चा पर प्रदेश द्वारा प्राप्त कार्यक्रम पर बैठक संपन्न हुई एवं निर्णय लिया गया की ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट सहित विदेशी कंपनियों के आतंक के खिलाफ पुतलो का होली दहन 6 मार्च 2023 को गांधी चौक उमरिया में दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की फोटो खींचना एवं सोशल मीडिया पर अपलोड करना कलेक्टर ने किया पूर्णता प्रतिबंधित,बताया ये कारण

इस बात की जानकारी जिला अध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने प्रदान की एवं अधिक से अधिक संख्या में व्यापारियों को इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया । जगत नारायण गुप्ता संरक्षक कैट (CAIT) द्वारा व्यापारियों को कैट से भारी मात्रा में जुड़ने का आवाहन किया गया साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि संगठन में ही शक्ति है जब तक हम संगठित नहीं होंगे हमें अनदेखा किया जाता रहेगा।

यह भी पढ़ें : मऊगंज बना मध्यप्रदेश का 53वां जिला मुख्यमंत्री ने की घोषणा

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना : शिवराज मामा भांजियों को फ्री में देंगे ई स्कूटी नही होगी पेट्रोल की झंझट

 कैट चलाएगा सदस्यता अभियान

 व्यापारिक संगठन कैट उपाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री द्वारा इस बात की जानकारी प्रदान की गई की सभी व्यापारी अपना अपना रजिस्ट्रेशन कैट उमरिया टीम में जल्द से जल्द कराएं और संगठन को मजबूती प्रदान करें।

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही: प्रभारी सीएमओ और बाबू रिश्वत लेने के आरोप में हुए गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Bandhavgarh Tiger Reserve : बांधवगढ़ के उस काले अध्याय को नही दोहराना चाहता पार्क प्रबंधन उठाया यह बड़ा कदम

पुतलो का होली दहन

सचिव अश्विनी वाधवा एवं नगर अध्यक्ष हेमंत चंदानी व उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता एवं सचिन गुप्ता द्वारा उमरिया जिले के समस्त व्यापारियों से आग्रह किया  है कि अधिक से अधिक मात्रा में 6 मार्च को दोपहर 12:30 बजे गांधी चौक पहुंचकर विदेशी कंपनियों के पुतला दहन कार्यक्रम को सफल बनाएं।

यह भी पढ़ें : व्यापारी का दावा कट्टे से फायरिंग कर नकाबपाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम

 प्रदान की गई मौन श्रद्धांजलि

 कैट के जिला उपाध्यक्ष मनीष जयसवाल के पिता के देवलोक प्रस्थान के उपलक्ष में सभी व्यापारियों ने 2 मिनट   मौन धारण कर श्रद्धांजलि ज्ञापित की गई।

 चाय पर चर्चा गांधी चौक स्थित सूरज जनरल स्टोर के संचालक श्री चेतन गुप्ता के दुकान पर संपन्न हुई इस चर्चा में मुख्य रूप से जगत नारायण गुप्ता, चेतन गुप्ता, द्वारिका सचदेव, अमित गुप्ता ,प्रिंस गुप्ता ,दाऊ पर्यानी ,कीर्ति कुमार सोनी, प्रवीण गुप्ता, सचिन गुप्ता, आशीष गुप्ता ,राहुल अग्निहोत्री ,अभिषेक गुप्ता, जीआकाश अग्रवाल, अश्वनी वाधवा, हेमंत चंदानी ,सालिक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल ,प्रिंस गुप्ता ,शरद अग्रवाल, ऋषि रिछारिया एवं व्यापारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : सर्राफा व्यापारी के सिर में मारी लाठी लूट लिए लाखों की नगदी सहित चाँदी के गहने

Artical by Aditya
follow me on facebook 

CAIT उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!