Shorts Videos WebStories search

लाड़ली बहना योजना : कौन हैं वह पहली लाड़ली बहना जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरा फॉर्म

Editor

whatsapp

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने 64वें जन्मदिन के अवसर पर लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana)का भव्य शुभारम्भ किया  गया  है। (Bhopal) भोपाल के जंबूरी मैदान में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाखों बहनों की मौजूदगी में योजना लांच की गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद बहनों के साथ साथ प्रदेश भर में लाइव कार्यक्रम देख रही बहनों को योजना (Scheme) का फार्म भरने की प्रक्रिया भी बताई, इसके लिए प्रदेश की एक बहन को चुना गया था, बाकायदा पूरे संवाद के साथ फॉर्म मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरा इस मौके पर लाड़ली बहना योजना का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया है. थीम सॉन्ग की खास बात यह हैं की प्रदेश में बोली जाने वाली बुंदेली, बघेली, मालवी और निमाड़ी भाषाओँ का संगम है।

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : स्व-घोषित प्रमाण पत्र होंगे मान्य आवेदन की प्रक्रिया भी होगी निःशुल्क रहेगी – कलेक्टर

सुनिए थीम सांग

किस बहन का भाई शिवराज ने भरा फॉर्म

कार्यक्रम के शुरवात के लगभग 30 मिनट बाद ही मंच के सामने एक राउंड टेबल लगाई गई जिसमे फॉर्म भरने के लिएस स्वयम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमान संभाली और सामने बैठी बहन अपनी जानकारी बताते जा रही थी और शिवराज सिंह चौहान फॉर्म भरते जा रहे थे.शिवराज सिंह चौहान ने फॉर्म भरने से की शुरवात में सबसे पहले समग्र आईडी पूछी और उसे फॉर्म में लिखा फिर आधार नम्बर पूछा लेकिन बीच में ही टोकते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की आधार को सार्वजनिक रूप से बताना नही है. और जब मुख्यमंत्री ने सामने बैठी बहन का नाम पुछा तो उन्होंने अपना नाम कविता मस्तेरिया पति का नाम राहुल मस्तेरिया निवासी मकान मकान नम्बर 220 रतन कॉलोनी,रसूली बेलदार जिला भोपाल पिनकोड 462038 बताया और उसके बाद एक ऐसा मौका भी आया जब शिवराज सिंह चौहान ने कहा की घर में कोई पूर्व सांसद विधायक तो नही है तो कविता मस्तेरिया ने कहा हैं न मेरा भाई जो मेरे सामने बैठा हैं. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बहन का फॉर्म भरकर प्रदेश की बहनों को यह बताने की कोशिस की हैं की फॉर्म काफी सरल बनाया गया है.

देखिए वीडियो कैसे भरा गया फॉर्म 

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : रात 12 बजे मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बहनों के नाम जारी कर दिया यह बड़ा सन्देश

लाड़ली बहना योजना : कौन हैं वह पहली लाड़ली बहना जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरा फॉर्म
लाड़ली बहना योजना : कौन हैं वह पहली लाड़ली बहना जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरा फॉर्म

इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि- आपको किसी तरह की दिक्कत न आये इसलिए ये कार्यक्रम रखा गया है। देश में माँ और बेटियों का हमेशा सम्मान रहा है। हमारे जितने देवता है उनके पहले देवी का नाम लेना पड़ता है। महिलाएं कई बार भेदभाव का शिकार हो जाता है। बेटियां होने पर पहले मां और परिवार का चेहरा उतर जाता था। ये सब देखकर बहुत पीड़ा होती थी। बेटा और बेटी दोनों बराबर है। पहली बार मैंने कोई योजना बनाई तो वो थी कन्या विवाह योजना थी।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : योजना का लाभ लेने आय और मूल निवास प्रमाण पत्र की नहीं पड़ेगी जरुरुत जाने योजना से जुड़ी जरुरी जानकारी

कमलनाथ पर साधा निशाना बताया कहा से मिली योजना चालू करने की प्रेरणा

उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में इस योजना को लगभग बंद कर दिया गया था. शादी के बाद पैसे नहीं दिए। कमलनाथ ने कई योजनाओं पर रोक लगा दी। मैं काफी समय से सोच रहा था कि ऐसी कोई योजना बने जिससे महिलाओं को आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। रात में मैंने  अपनी पत्नी को जगाया और योजना के बारे में पूछा। आवेदन भरने की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी। घबराने की जरूरत नहीं, घर-घर कैंप लगाकर फॉर्म भरे जाएंगे। सरकार सब कुछ करेगी। पहली किस्त 10 जून को जारी की जाएगी।

साथ देने का बहनों को दिलाया संकल्प 

सीएम ने महिलाओं को संकल्प दिलाया कि हम सरकार की योजनाओं का लाभ उठायेंगे और भइया का साथ देंगे। सीएम ने बीजेपी की सरकार के साथ चलने का संकल्प दिलाया। कहा कि लाडली बहना सेना भी बनाई जाएगी। ये सेना गड़बड़ करने वालों को ठीक करेगी। योजना में कोई गड़बड़ी होने नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : ऑन लाईन के साथ साथ ऑफ लाइन भी भरे जायेंगे आवेदन फटाफट तैयार कर लें ये जरुरी कागजात

Key Highlights 

  • 5 मार्च 2023 से योजना की शुरुआत
  • 30 अप्रैल 2023 तक कर सकेंगे योजना के लिए आवेदन
  • 31 मई 2023 को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होगी
  • 10 जून 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा
  • हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में पहुंचेगी राशि

योजना में प्रदेश की मूल निवासी 23 से 60 वर्ष तक आयु की महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000 रू ट्रांसफर किये जायेंगे।योजना के तहत 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे।परीक्षण के बाद अंतिम सूची एक मई 2023 को जारी की जायेगी।

अंतिम सूची पर आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 1 से 15 मई तक होगी। आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई तक किया जायेगा।

पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी। लाडली बहनों के खातों में 10 जून से राशि ट्रांसफर होगी। हर महीने की 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर होंगे।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : अपने 64वें जन्मदिन के अवसर पर शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की बहनों को देंगे एक एक हजार रुपए

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!