शिवराज का फरमान : फसलों के नुकसान का 07 दिन में होगा सर्वे और सर्वे के 10 के बाद मिल जाएगा मुआवजा

राज्य की शिवराज सरकार ने बेमौसम बारिश और भारी बारिश से फसल खराब होने से जूझ रहे किसानों के लिए किसानों के हित में फैसले लिए हैं. अच्छी खबर है। भारी बारिश से हुए नुकसान का सर्वे सरकार 7 दिन में पूरा करेगी। इसके साथ ही सर्वे के 10 दिन बाद किसानों को मुआवजा राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9 मार्च की देर रात विकास यात्रा की समीक्षा बैठक के दौरान  दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फसल क्षति सर्वे का कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से किया जाये। फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की पूरी प्रक्रिया गंभीरता सम्पन कराई जाए.बता दें की बीते कुछ दिनों के भीतर  बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबि की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें : पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री की कार जप्तकर दर्ज की एफआईआर

मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य के रायसेन, बैतूल, विदिशा, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, नीमच, मंदसौर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, ग्वालियर और चंबल संभागों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि किसान कटाई के बाद फसल को खुले में न रखें.

Artical by Aditya
follow me on facebook 

Exit mobile version