सहायक राजस्व अधिकारी नगर पंचायत बरही अक्षय जोशी को 12000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा।
लोकायुक्त कार्यवाही : सहायक राजस्व अधिकारी नगर पंचायत रँगे हाथ गिरफ्तार pic.twitter.com/i34GAax0hm
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) March 15, 2023
प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने के लिए मांगी गई थी रिश्वत
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में माँ बेटे की मौत।
30000 की रिश्वत फरियादी से मांगी गई थी.. पहली किस्त ₹12000 की रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त ने पकड़ा
कटनी बरही के नगर परिषद में चल रही कार्यवाही.
कटनी जिले के बरही नगर परिषद कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जिस वक्त लोकायुक्त टीम ने छापा मारा। इस दौरान सहायक राजस्व कर्मचारी अक्षय जोशी को ₹12000 की रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार बरही नगर के वार्ड क्रमांक 12 निवासी भीम कचेर ने मामले की शिकायत जबलपुर लोकल में किया था उसने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर ₹30000 की रिश्वत की मांग की गई थी उसने आज ₹12000 घूस
दिया तभी लोकायुक्त टीम ने घूस लेते हुए अक्षय जोशी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं लोकायुक्त टीम की इस कार्रवाई से नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप मचा है कई कर्मचारी मौके से भाग खड़े हैं और लोकायुक्त टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी है ।
यह भी पढ़ें