मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
पैसे गिनने के नाम पर आरोपी ले उड़ा लोन के 80 हजार रुपए
लोन के पैसे को गिनने के नाम पर आरोपी पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया। जिला मुख्यालय उमरिया के ज्वालामुखी कॉलोनी निवासी फरियादिया रीना कोल पति ज्वाला कोल ने पुलिस अधीक्षक उमरिया को इस आशय की शिकायत दर्ज कराई है कि फरियादिया ने बंधन बैंक से 80 हजार रुपए रोजगार के लिए निकलवाए थे। बैंक में लोन लेने के दौरान ज्वालामुखी कॉलोनी मन्दिर के पास निवासी नीलू गोस्वामी ने बैंक में ही मेरे से पैसे ले लिए और कहा कि पैसे घर मे ले लेना मैं गिनकर देता हूँ।लेकिन एक वर्ष गुजर जाने के बाद भी नीलू गोस्वामी ने मेरे लोन के पैसे नही दिए और जब मैं पैसे मांगने जाती हूँ तो मुझे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में माँ बेटे की मौत।
बैंक के तकादे से परेशान
रीना कोल की मुश्किलें यही नही थम रही अब बैंक भी उससे लोन के 80 हजार रुपए व्याज सहित माँगे जा रहे हैं। अब जब रीना कोल ने लोन में लिए पैसे से रोजगार में नही लगाए हैं तो पैसे कहा से दें तंगहाली के दौर से गुजर रहा गरीब परिवार ने अब पुलिस अधीक्षक उमरिया कार्यालय में अपना शिकायती आवदेन दिया हैं।
यह भी पढ़ें : लूट का मास्टरमाइंड पुलिस का भूतपूर्व जवान गिरफ्तार
क्या बंधन बैंक की है मिलीभगत :
बैंक परिसर से फरियादिया के हाथ से पैसे लेकर भागने वाले आरोपी की शिकायत बैंक ने पुलिस को क्यों नही दी क्या बैंक में कार्यरत कोई ऐसा कर्मचारी है जो ऐसे लोगो को सह देकर रखा हैं जो गरीब आदिवासियों का शोषण कर रहे हैं। फिलहाल गेंद अब पुलिस के पाले में हैं जाँच के बाद ही अब तस्वीर साफ हो पाएगी।
यह भी पढ़ें :
- लोकायुक्त कार्यवाही : सहायक राजस्व अधिकारी नगर पंचायत रँगे हाथ गिरफ्तार
- फर्जी मस्टर रोल भरकर सचिव ने डकार ली लाखों की राशि
- 40 बारातियों से भरी मैजिक पिकअप पलटी 16 गंभीर घायल