इकबाल अली उर्फ झम्मू की मौत का हुआ खुलासा आया सीसीटीवी फुटेज सामने
मंसूरी पेट्रोल पंप के सामने हाइवे पर 22 फरवरी को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 121/23 धारा 279,304 ए के तहत प्रकरण कायम किया है।इस मामले में पुलिस उस चार पहिया वाहन की तलाश में जुट गई है जिस की ठोकर से इकबाल अली की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें : Crime News: सड़क पर संदिग्ध अवस्था में मिली इकबाल अली की लाश परिजन जता रहे साजिश की आशंका
देखिए वीडियो
इकबाल अली उर्फ झम्मू की मौत का हुआ खुलासा आया सीसीटीवी फुटेज सामने pic.twitter.com/Zb6y1jHd0U
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) March 15, 2023
यह भी पढ़ें : मात्र 2 घण्टे में सोमिल को कोतवाली पुलिस ने कटनी जिले से किया दस्तयाब
दरअसल मंसूरी पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज से ये तो साफ हो गया कि किसी छोटे चार पहिया वाहन से हादसा कारित हुआ है,परन्तु देर रात दुर्घटना होने की वजह से फुटेज में वाहन साफ नही दिख रहा है।जिस वजह से पुलिस असमंजस की स्थिति में है।विदित हो कि 22 फरवरी की देर रात हुए इस दर्दनाक हादसे में मुख्यालय स्थित रमपुरी निवासी इकबाल अली उर्फ झम्मू पिता इम्तियाज़ अली उम्र 60 वर्ष का खून से लथपथ शव मंसूरी पेट्रोल पंप के सर्विस मार्ग पर मृत अवस्था मे मिला था।
यह भी पढ़े : पैसे गिनने के नाम पर आरोपी ले उड़ा लोन के 80 हजार रुपए
जिसके बाद साज़िश के तहत हत्या करने की बात भी सामने आई थी,परन्तु पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से तफ्तीश के दौरान ये साफ कर दिया कि ये महज सड़क हादसा था।सीसीटीवी फुटेज में जो दिख रहा है,उसके मुताबिक तेज़ रफ़्तार से चंदिया से उमरिया की ओर आ रही छोटी चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मारी है,जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है।
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में माँ बेटे की मौत।
दुखद पहलू यह है कि हादसा कारित करने के बाद वाहन चालक ने तनिक भी गाड़ी को धीरे नही किया,बल्कि और तेज़ रफ़्तार से अंतर्ध्यान हो गया।पुलिस इस मामले में उक्त वाहन को पकड़ने प्रयास कर रही है,उम्मीद है जल्द उक्त वाहन पुलिस के कब्जे में होगा।
यह भी पढ़ें
- भाजपा नेता के जीजा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- लूट का मास्टरमाइंड पुलिस का भूतपूर्व जवान गिरफ्तार
- लोकायुक्त कार्यवाही : सहायक राजस्व अधिकारी नगर पंचायत रँगे हाथ गिरफ्तार
- फर्जी मस्टर रोल भरकर सचिव ने डकार ली लाखों की राशि