Shorts Videos WebStories search

Today’s CM Visit : जानिए आज कहा रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Editor

whatsapp

Todays CM Visit : शिवराज सिंह चौहान 20 मार्च को स्टेट हेंगर भोपाल से प्लेन द्वारा दोपहर 12.05 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। डुमना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा 12.10 बजे प्रस्थान कर 12.25 बजे बरगी नगर हेलीपेड पहुंचेंगे। बरगी नगर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 2.05 बजे बरगी से प्रस्थान कर 2.55 बजे बालाघाट जिले के लांझी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.35 बजे लांझी से प्रस्थान कर 5.25 बजे डुमना एयरपोर्ट आयेंगे एवं डुमना एयरपोर्ट से 5.30 बजे वायुयान द्वारा वाराणसी के लिये प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें : शिवराज के बोल छिंदवाड़ा में गड्ढा खोदकर गाड़ देंगे कमलनाथ का पलटवार कहा विनाश काले, विपरीत बुद्धि

मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान का लांजी आगमन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान का आज 20 मार्च 2023 को बालाघाट जिले के लांजी विधान सभा के वीरांगना रानी अवंति बाई स्टेडियम लांजी में आगमन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान 20 मार्च को प्रातः 11.30 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12.05 बजे डुमना विमान तल जबलपुर पहुंचेंगे और वहां से 12.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बरगी के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12.25 बजे बरगी पहुंचने के बाद वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 02.05 बजे बरगी से लांजी बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 02.55 बजे लांजी पहुंचेंगे और लांजी में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में महिलाओं से संवाद करेंगे। लांजी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे अपरान्ह 04.35 लांजी से हेलीकॉप्टर द्वारा डुमना विमान तल जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 05.30 डुमना जबलपुर से वायुयान द्वारा वाराणसी उत्तरप्रदेश के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें : नशे की खेप के साथ योगेश गुप्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे

Khabarilal

Artical by आदित्य

follow me on facebook 

Bhopal madhyapradesh bhopal samachar Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!