सिंगरौली पुलिस ने बरगवां इलाके में हुई लूट का खुलासा, दो बाइक में सवार 4 आरोपियों ने लूटे थे 1 लाख से ज्यादा रुपये, बैक से किया था आरोपियों ने पीड़ित का पीछा, लूट करने वालों में भी एक फर्जी पत्रकार नीरज पांडे शामिल है जो कि अपने आप को पत्रकार बता करके कई तरह की ठगी और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था.
यह भी पढ़ें :लोकायुक्त ने आरक्षक को रंगेहाथों किया गिरफ्तार
सभी आरोपी हुए गिरफ्तार। नीरज पाण्डेय जो कि मामले का मुख्य अभियुक्त है, से बारीकी से पूछताछ की गई तो अपने साथी रवि शर्मा, अशोक पाण्डेय, संतोष पटेल आदि के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना कबूल किया। मुख्य आरोपी नीरज पाण्डेय अपने को इण्डिया टीवी 24 एमपी तक का पत्रकार बताता है, जिसके पास से उक्त चैनल की आईडी भी जप्त की गई है। आरोपियों से नगदी 92,500/- रुपये, एक नग आईडी कार्ड, 04 नग गमछे, 04 नग मोबाइल कीमती 50,000 रुपये तथा दो नग बाईक कीमती एक लाख बीस हजार रुपये बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें :जेल अधीक्षक ही पहुँच गई सलाखों के पीछे
रिपोर्टर : धर्मेन्द्र साहू
Follow me on facebook