परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संजू यादव आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 10 नगर परिषद चंदिया को 21 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आयोजित आयोजित शिविर में नगर परिषद चंदिया के वार्ड क्रमांक 10 में कैंप सहयोगी के नियत कर्तव्यों के निर्वहन का दायित्व सौंपा गया था। जिसमें उनके द्वारा लापरवाही बरती गई। साथ ही एमआईएस पोर्टल की रिपोर्ट अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र विगत 15 दिवस से बंद हो पाया गया।
यह भी पढ़ें : पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 05 आरोपी गिरफ़्तार।
इस संबंध में 29 मार्च को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र में 31 मार्च को दौलत सिंह मरावी कार्यालयीन भृत्य उपस्थित हुए , परंतु संजू यादव आंगनबाड़ी केंद्र से अनुपस्थित पाई गई। दूरभाष पर संपर्क करने पर संजू यादव द्वारा भ्रामक जानकारी देते हुए एक बार चंदिया तथा दूसरी बार चंदिया से बाहर होना बताया गया। जिससे स्पष्ट होता है आप अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील नही है। जिस पर संजू यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 10 नगर परिषद चंदिया की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। यह आदेष तत्काल प्रभावशील हो गया है।
यह भी पढ़ें : एमपी के उमरिया में फूटा धर्मपरिवर्तन का भांडा, पीड़ितों की जुबानी सुन काप जाएगी आपकी रूह