25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

निकाला गया 5100 मशालों का विशाल महाजुलूस

5100 मशालों की विशाल महाजलूश जबलपुर के उपनगरीय क्षेत्र रांझी मे विशाल मशाल मार्च देखने मिला, युवक कांग्रेस द्वारा इस मार्च को लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च नाम दिया, मार्च निकाल कर युवा कांग्रेस द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की रद्द ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

5100 मशालों की विशाल महाजलूश जबलपुर के उपनगरीय क्षेत्र रांझी मे विशाल मशाल मार्च देखने मिला, युवक कांग्रेस द्वारा इस मार्च को लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च नाम दिया, मार्च निकाल कर युवा कांग्रेस द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की रद्द की गई सदस्यता का विरोध किया, इस मशाल मार्च को युवा कांग्रेस देश के हर जिले मे करेंगी जिसकी शुरुवात जबलपुर से हुईं, मशाल मार्च मे युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास वीबी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया प्रमुख रूप से शामिल हुए, लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च बड़ा पत्थर रांझी से प्रारंभ होकर व्हीकल मोड़ पर खत्म हुआ, मशाल मार्च में 5100 मशाल लेकर युवा कांग्रेसियो ने विरोध जताया, 10 मार्च में शहर के साथ-साथ अन्य ग्रामीण इलाकों से भी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे शामिल हुए

यह भी पढ़ें :चमकुली नदी के किनारे मिली लाश कमर के ऊपर का पूरा शरीर गायब

पत्रकारों से चर्चा करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी बी श्री निवास ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करना भाजपा सरकार की तानाशाही को साफ तौर पर दर्शाता है, राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में बयान दिया और उसकी शिकायत गुजरात के सूरत में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री द्वारा की जाती है और देश की न्याय व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करके राहुल गांधी जी पर दोष दोष सिद्ध कर दिया जाता है और मानहानि जैसे केस पर देश के इतने बड़े नेता को सबसे ज्यादा निर्धारित सजा दी जाती है, अगर राहुल गांधी मानहानि के केस पर सर्वाधिक  सजा पाते हैं तो भारतीय जनता पार्टी के वह 212 सांसद और लगभग 500 से ज्यादा विधायक जो हत्या बलात्कार फिरौती जैसे जघन्य अपराधों में दोषी हैं उन सांसद और विधायक के ऊपर कार्यवाही कब होगी, देश के अंदर जिस तरह से राहुल गांधी की स्वीकार्यता बढ़ रही है इससे घबराकर भारतीय जनता पार्टी ने आनन-फानन में यह कदम उठा लिया परंतु वह भूल गए कि राहुल गांधी से सांसद से ही नहीं अपितु पूरे देश के हर एक मंच से दहाड़ ने में सक्षम है  राहुल गांधी जी राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराई हुई भाजपा सरकार ने आनन-फानन में संसद सदस्यता रद्द करने का फैसला ले तो लिया है लेकिन इसका दुष्परिणाम देशभर में देखने को मिलेगा, अगर मोदी सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती तो संपूर्ण देश में युवक कांग्रेस और व्यापक तरीके से आंदोलित रहेगी

यह भी पढ़ें : पेशे से ड्राईवर ने 49 रुपए खर्च कर इस गेमिंग एप से जीत लिए डेढ़ करोड़ रुपए

कार्यक्रम में शामिल युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गांधी परिवार के ऊपर भद्दे बयान देकर पहले ही निम्न स्तर को पार कर दिया है, देश की संसद से लेकर विदेश तक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में किए गए कामों को छोड़कर सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी को गांधी नेहरू परिवार को कोसने में लगे रहते हैं, न्यायालय का आदेश आने के तुरंत बाद संसद सदस्यता रद्द करना और इसके 1 दिन के भीतर सरकारी आवास को खाली करने का निर्देश देना राजदीप राजनीति के निम्न स्तर को दर्शाता है, राहुल गांधी को आज यह कभी भी सरकारी आवास की जरूरत नहीं थी संपूर्ण देश ही उनका घर है.

यह भी पढ़ें : 03 अप्रैल को कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा स्थगित जारी हुए आदेश

 विशाल जुलूस में प्रमुख रूप से शहर के प्रथम नागरिक नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया, शिव यादव, नईम अहमद,नीलेश अवस्थी, राजेश यादव,अभिषेक चौकसे, पारस जैन, अमन अरबी,निलेश जैन, मुकेश श्रीवास्तव,संजय अहिरवार, यश घनघोरिया, सचिन वाजपेई, श्रेष्ठ ठाकुर,कपिल भोजक,सोनू कुकरेले, मोंटी वंशकार, भानु यादव,आसिफ कुरेशी, अंकुर गुप्ता,राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप बर्मन, शुभम बोहीत,युवराज चौधरी, राजा रैकवार,बसंत ठाकुर, घनश्याम महोबिया, बृजेश पटेल,राहुल रजक,सचिन जैन,अंकुश पटेल, अचलनाथ चौधरी आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें 

Artical by आदित्य

Follow me on facebook 

Leave a Comment