Train Accident in Umaria : जरा सी लापरवाही और चूक से एक व्यक्ति काल के गाल में समां गया,दरअसल पूरा मामला उमरिया जिले के पाली थानान्तर्गत मुदरिया रेलवे स्टेशन से के नजदीक बने रेलवे क्रासिंग का हैं,जहाँ आज 3 march की सुबह १० बजे के आसपास डाउनलाइन में गुड्स ट्रेन की चपेटे में बाइक सहित आने से 50 वर्षीय सोमनाथ सिंह पिता राम शाह निवासी मलमाथर की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : New Challan Rules: बाइक चलाने के दौरान आधी बाह की शर्ट पहनने पर कटेगा चालान ? जानें नियम
कैसे आया गुड्स ट्रेन की चपेट में ?
दरअसल सोमनाथ सिंह अपनी पत्नी के साथ ग्राम कुरावर में किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहा था लेकिन जैसे ही वह मुदरिया रेलवे क्रासिंग के पास पंहुचा तो उसने देखा की फाटक बंद है,और जल्दी बाजी के चक्कर में पत्नी को बाइक से उतार कर बंद फाटक के नीचे से बाइक निकाल कर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिस करने लगा तभी डाउनलाइन ट्रैक में कटनी से शहडोल की ओर जा रही गुड्स ट्रेन को अचानक नजदीक आता देखा अपना बैलेंस खो दिया और बाइक सहित रेलवे ट्रैक में फस गई, बाइक को निकालने के चक्कर में बाइक सहित गुड्स ट्रेन की चेपेट में आ गया और काफी दूर तक बाइक और सोमनाथ घिसट कर चला गया और दम तोड़ दिया. यह सब अपनी आखों के सामने घटता हुआ देख पत्नी सदमे में आ गई.
फिलहाल रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर पाली पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया है. पीएम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें :
- एमपी में कोविड को लेकर हाई अलर्ट 10-11 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों में होगा मॉकड्रिल
- परीक्षार्थी ध्यान दें कक्षा 8वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा हुई निरस्त परीक्षा की नई तारीख की जल्द होगी घोषणा
- How To Earn Money From WhatsApp : जानिए कैसे व्हाट्सएप से घर बैठे कमा सकते हैं पैसे देखिए 3 आसान तरीके
- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर सचिव ग्राम पंचायत बाघड़ धवैया निलंबित
Artical by Aditya
Follow me on facebook