Shorts Videos WebStories search

Train Accident in Umaria : जल्दबाजी पड़ी भारी बाइक सवार आया गुड्स ट्रेन के नीचे बाल बाल बची पत्नी

Editor

whatsapp

Train Accident in Umaria : जरा सी लापरवाही और चूक से एक व्यक्ति काल के गाल में समां गया,दरअसल पूरा मामला उमरिया जिले के पाली थानान्तर्गत मुदरिया रेलवे स्टेशन से के नजदीक बने रेलवे क्रासिंग का हैं,जहाँ आज 3 march की सुबह १० बजे के आसपास डाउनलाइन में गुड्स ट्रेन की चपेटे में बाइक सहित आने से 50 वर्षीय सोमनाथ सिंह पिता राम शाह निवासी मलमाथर की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : New Challan Rules: बाइक चलाने के दौरान आधी बाह की शर्ट पहनने पर कटेगा चालान ? जानें नियम

कैसे आया गुड्स ट्रेन की चपेट में  ?

दरअसल सोमनाथ सिंह अपनी पत्नी के साथ ग्राम कुरावर में किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहा था लेकिन जैसे ही वह मुदरिया रेलवे क्रासिंग के पास पंहुचा तो उसने देखा की फाटक बंद है,और जल्दी बाजी के चक्कर में पत्नी को बाइक से उतार कर बंद फाटक के नीचे से बाइक निकाल कर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिस करने लगा तभी डाउनलाइन ट्रैक में कटनी से शहडोल की ओर जा रही गुड्स ट्रेन को अचानक नजदीक आता देखा अपना बैलेंस खो दिया और बाइक सहित रेलवे ट्रैक में फस गई, बाइक को निकालने के चक्कर में बाइक सहित गुड्स ट्रेन की चेपेट में आ गया और काफी दूर तक बाइक और सोमनाथ घिसट कर चला गया और दम तोड़ दिया. यह सब अपनी आखों के सामने घटता हुआ देख पत्नी सदमे में आ गई.

फिलहाल रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर पाली पुलिस ने  शव अपने कब्जे में ले लिया है. पीएम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :

Artical by Aditya

Follow me on facebook 

Featured News Train Accident in Umaria उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!