Shorts Videos WebStories search

जब बैग में रखे 2 लाख रुपए को छीन कर पल्सर बाइक से भागे लुटेरे

Content Writer

whatsapp

दिनांक 3-4-2023 केा शाम 7 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के  आदेशानुसार  2 लाख रूपये छीनकर भाग रहे बाईक एवं कार सवार लुटरों को पकडने हेतु मॉक ड्रिल की गयी। शहर एवं देहात थाना प्रभारियों केा वायरलैस सैट के माध्यम से बताया गया कि  तत्काल नाकेबंदी प्वाईट लगायें, तथा लुटेरे जो एक काले रंग की पल्सर जिसका नम्बर 6234 है में 2 लडके तथा सफेद रंग की तबेरा कार जिसका नम्बर 7042 है में सवार लुटेरे जो कि थाना ओमती अंतर्गत चंदन वन के पास एक व्यक्ति से बैग छीनकर भागे हैं, बैग में 2 लाख रूपये रखे हुये हैं को पकड़े।

निर्धारित नाकेबंदी प्वाईटों के रूट पर मॉक ड्रिल में लगाये गये आरक्षक मोटर सायकिल से शहर के थाना क्षेत्र के प्रमुख तिराहे, चौराहों से तथा कार मे सवार परीविक्षाधीन भा.पु.से. श्री आदर्शकांत शुक्ला एवं आरक्षक देहात के थाना क्षेत्र की प्रमुख सडकों से होते हुये निकले।

कार सवार लुटेरों को महाराजपुर फारेस्ट बैरियर पर थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा एवं उनकी टीम  द्वारा तथा गोसलपुर में थाना प्रभारी गोसलपुर श्री अनिल मिश्रा व उनकी टीम के द्वारा एनएच 30 हाईवे रोड मोहतरा टोल नाके के पास तथा मझोली इंद्राना में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक ऋषभ बघेल व उनकी टीम के द्वारा पकड़ा गया।

मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य रिस्पॉंस टाईम तथा पुलिस की मुस्तैदी एवं सर्तकता को परखना था। बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News जबलपुर
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!