25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

बीच नदी की धार में फंसे 15 लोग मचा हडकम्प

जरा सी लापरवाही भारी पड़ जाएगी शायद उन्होंने सोचा ही नहीं होगा दरअसल खंडवा में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थल पर नर्मदा नदी में पानी के बीच लगभग 15 लोग लोग फंस गए। ओमकारेश्वर के नागर घाट के पास महाराष्ट्र के श्रद्धालु ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

जरा सी लापरवाही भारी पड़ जाएगी शायद उन्होंने सोचा ही नहीं होगा दरअसल खंडवा में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थल पर नर्मदा नदी में पानी के बीच लगभग 15 लोग लोग फंस गए। ओमकारेश्वर के नागर घाट के पास महाराष्ट्र के श्रद्धालु नदी में पानी कम होने की वजह से  चट्टानों के बीच जाकर स्नान कर रहे थे। ओमकारेश्वर बांध की टरबाइन से पानी छोड़ने के पहले अलार्म बजाया जाता है, इस अलार्म की अनसुनी करने के बावजूद यह लोग चट्टानों पर बैठकर नहा रहे थे ।

स्थानीय लोगों ने भी उन्हें समझाया लेकिन नहीं माने। कुछ समय बाद टरबाइन से पानी छूटने के कारण नर्मदा का जल स्तर बढ़ने लगा तभी आसपास के नाविकों  और एनडीआरएफ की ओर से लगाए गए नाविकों ने इन्हें नाव और रस्सों के जरिए बचाया। क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी चंदर सिंह सोलंकी ने बताया कि टरबाइन प्रारंभ करने के पहले चार बार अलार्म बजाया जाता है। नदी में नहाने वाले लोग सचेत हो जाएं लेकिन बाहर से आने वाले श्रद्धालु इस और ध्यान नहीं देते इसी कारण इस तरह की लापरवाही के कारण ही घटना होती है। हालांकि नदी में नाव पर सवार नाविक और  एनडीआरएफ के लोग मौजूद रहते हैं इन्हें तुरंत ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

श्रद्धालुओं को डूबता देख वहां आसपास मौजूद नाविकों ने तुरंत पानी में कूदकर 15 से 20 श्रद्धालुओं की जान बचाई अपनी नाव वहां मौके पर ले जाकर उनका रेस्क्यू किया । श्रद्धालुओं की डूबने की सूचना मिलते ही मांधाता थाने का बल भी तत्काल मौके पर पहुंचा और श्रद्धालुओं के रेस्क्यू में मदद  की।

error: NWSERVICES Content is protected !!