जरा सी लापरवाही भारी पड़ जाएगी शायद उन्होंने सोचा ही नहीं होगा दरअसल खंडवा में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थल पर नर्मदा नदी में पानी के बीच लगभग 15 लोग लोग फंस गए। ओमकारेश्वर के नागर घाट के पास महाराष्ट्र के श्रद्धालु नदी में पानी कम होने की वजह से चट्टानों के बीच जाकर स्नान कर रहे थे। ओमकारेश्वर बांध की टरबाइन से पानी छोड़ने के पहले अलार्म बजाया जाता है, इस अलार्म की अनसुनी करने के बावजूद यह लोग चट्टानों पर बैठकर नहा रहे थे ।
स्थानीय लोगों ने भी उन्हें समझाया लेकिन नहीं माने। कुछ समय बाद टरबाइन से पानी छूटने के कारण नर्मदा का जल स्तर बढ़ने लगा तभी आसपास के नाविकों और एनडीआरएफ की ओर से लगाए गए नाविकों ने इन्हें नाव और रस्सों के जरिए बचाया। क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी चंदर सिंह सोलंकी ने बताया कि टरबाइन प्रारंभ करने के पहले चार बार अलार्म बजाया जाता है। नदी में नहाने वाले लोग सचेत हो जाएं लेकिन बाहर से आने वाले श्रद्धालु इस और ध्यान नहीं देते इसी कारण इस तरह की लापरवाही के कारण ही घटना होती है। हालांकि नदी में नाव पर सवार नाविक और एनडीआरएफ के लोग मौजूद रहते हैं इन्हें तुरंत ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बीच नदी की धार में फंसे 15 लोग मचा हडकम्प pic.twitter.com/UiEhvBqiE2
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) April 9, 2023
श्रद्धालुओं को डूबता देख वहां आसपास मौजूद नाविकों ने तुरंत पानी में कूदकर 15 से 20 श्रद्धालुओं की जान बचाई अपनी नाव वहां मौके पर ले जाकर उनका रेस्क्यू किया । श्रद्धालुओं की डूबने की सूचना मिलते ही मांधाता थाने का बल भी तत्काल मौके पर पहुंचा और श्रद्धालुओं के रेस्क्यू में मदद की।