Shorts Videos WebStories search

7वीं बार पुष्पराज सिंह अधिवक्ता संघ के बने अध्यक्ष पढ़िए कितने कितने मतों से चुने गए अन्य पदाधिकारी

Editor

whatsapp

जिला अधिवक्ता संघ उमरिया का 2023-24 सत्र द्विवार्षिक का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर बतौर निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता राजकुमार यादव,अधिवक्ता दिनेश रजक एवं अधिवक्ता संतोष गुप्ता की देखरेख में चुनाव सुबह दस बजकर 30 मिनट से अपराह्न 4 बजकर 30 मिनट तक से चार बजे तक हुआ।

बता दें कि चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया वही फाइलों में दिनभर उलझे रहने वाले अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया मतदान के दौरान कुल 306 वोटों में से 297 वोट पड़े। 97% मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का उपयोग किया मतगणना के बाद वोटों की गिनती 6 बजे से प्रारम्भ हुई जो की शाम 7 बजे तक चली चुनावी मैदान में अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी पुष्पराज सिंह,दिवाकर सिंह,चंद्रप्रताप सिंह और मुनीम पटेल शामिल थे,

जिसमे पुष्पराज सिंह को 118 ,दिवाकर सिंह को 90,चंद्रप्रताप तिवारी को 45,और मुनीम पटेल को 40 मत मिले इस प्रकार 28 मतों से सातवीं बार पुष्पराज सिंह अधिवक्ता संघ उमरिया के अध्यक्ष चुने गए वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए कौशलेश राणा ,जितेन्द्र सिंह छत्रीय,और शिवकरण साहू शामिल थे जिनमे कौशलेश सिंह को 73,जितेन्द्र सिंह छत्रीय को 107 और शिवकरण साहू को 115 मत मिले 08 मतों से शिवकरण साहू उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए वही सचिव पद के लिए देव बहादुर सिंह,सुखबदन महोबिया और जयदीप नापित ने अपना भाग्य अजमाया जिसमे देव बहादुर सिंह को 88 मत,सुखबदन महोबिया को 87 मत और जयदीप नापित को 119 मत मिले इस प्रकार 31मतों से जयदीप नापित सचिव पद के लिए निर्वाचित हुए,इसके साथ ही सह सचिव पद के लिए राम लखन विश्वकर्मा और राजीव सिंह बघेल मैदान पर थे, जिसमे रामलखन विश्वकर्मा को 182 मत और राजीव सिंह बघेल को 114 मत मिले और 68 मतों से रामलखन विश्वकर्मा सह सचिव पद के लिए चुने गए. दो पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ जिनमे पुस्तकालय प्रभारी के रूप में लालमणी यादव चुने गए वही कोषाध्यक्ष के रूप में सुरेश रजक निर्विरोध निर्वाचित हुए.

यह भी पढ़ें 

 

Article by : संजय विश्वकर्मा

Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!