25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

CM Shivraj Surprise Visit : अचानक बना दौरा कार्यक्रम जानिए कहा पहुँच गए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दोपहर बाद अचानक से कुछ घंटे पहले उनका धार जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम रालामंडल में दौरा तय हुआ है ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दोपहर बाद अचानक से कुछ घंटे पहले उनका धार जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम रालामंडल में दौरा तय हुआ है तकरीबन 5 :30 पर मुख्यमंत्री रालामंडल पहुँचने का समय निर्धारित किया गया था यह समय से 30 मिनट बाद शाम 6 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सड़क दुर्घटना में  सड़क दुर्घटना में किसान परिवार सहित 4 सदस्यों की मौत  होने वाले  शोकाकुल परिवार के यहां मुख्यमंत्री संवेदना प्रकट करने पहुंचे.

शोकाकुल परिवार के यहां मुख्यमंत्री ने संवेदना प्रकट  की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहुंचते ही सबसे पहले दिवंगत पिता पुत्र को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात दिवंगत किसान की पत्नी वह दिवंगत किसान के पुत्र की पत्नी से घर मे मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री का संवेदनशील चेहरा सामने आया

मुख्यमंत्री ने दोनो महिलाओं के सिर पर हाथ रखकर कहां  बहन चिंता मत करना तुम्हारा भाई है ना  हर सम्भव मदद करेंगे वही दोनों महिलाओं को 4 लाख का चेक प्रदान किया गया ।

आपको बता दे कि विगत दिन मंडी में ट्रॉली में भरकर गेहूं ले जाते समय गेहूं की ट्रॉली की हाइड्रोलिक खराब होने से गेहूं सड़क पर बिखरने से किसान व किसान का पुत्र व अन्य लोग गेहूं को समेट रहे थे उस दौरान एक आईसर वाहन ने उक्त चारों को टक्कर मार दी जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रालामंडल स्थित गांव में उक्त मृतक किसान के घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार के पास पहुंचकर संवेदना प्रकट की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान के 3 वर्ष के पुत्र के लिए मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत मदद देने की बात कही वहीं उन्होंने रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए भी कहां।

मुख्यमंत्री के जाने के बाद किसान की पत्नी वह बहू ने मुख्यमंत्री का आभार माना उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका भाई है और हमें विश्वास है कि मुख्यमंत्री आगे भी हमारी मदद करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पूर्व मंत्री रंजना बघेल पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर धार कलेक्टर प्रियंका मिश्रा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : PM Modi in Rewa : इस विशेष दिन पीएम मोदी पहुंचेगे रीवा प्रदेश को देंगे ये बड़ी सौगात

error: NWSERVICES Content is protected !!