मध्य प्रदेश कोरोना अपडेट) एक बार फिर कोरोना का खौफ बढ़ने लगा है। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 42 नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं आपको बता दें कि इंदौर में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो गई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 266 पर पहुंच गई है. पॉजिटिव रेट बढ़कर 4.8 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार रात कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया। पिछले 24 घंटों में 875 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 42 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 15 मरीज भोपाल से आए हैं। जबकि इंदौर में 7, राजगढ़ में 7, ग्वालियर में 6, सीहोर में 3, रायसेन में 2, नर्मदापुरम और सागर में 1-1 नया मरीज सामने आया है. भोपाल में सबसे ज्यादा 93 सक्रिय मामले हैं।
राज्य में शुक्रवार को 31 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक कुल 10 लाख 44 हजार 501 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 10 हजार 779 लोगों की मौत हो चुकी है.