शानिवार सुबह चार बजे के लगभग मुम्बई की ओर से इन्दौर की ओर जा रही स्लीपर कोच बस मे बड़वानी के ठीकरी साई मन्दिर वाली फोर लेन हाइवे पर भीषण आग लग गई पुलिस गस्त दल ने देखा तो फायर फाइटर ठीकरी और धामनोद से बुलवाए मगर आग इतनी बढ़ चुकी थी के बस पुरी तरह जल गई फायर फाइटर के ड्राइवर राहुल राठौड़ के से मिली जानकरी के अनुसार बस में ड्राइवर स्टाफ सहित और बारह पन्द्रह सवारी थी जिनको किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई ,पुरी बस में अंगूर और अनार भरे थे जो जल गए,आग किन परिस्थियों में लगी फिलहाल इसकी जानकरी अभी तक नही मिल पाई है.
सड़क पर दौड़ती बस बनी आग का गोला जानिए क्या हुआ 2 दर्जन यात्रियों का@projsbadwani pic.twitter.com/xf3ByyAMG1
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) April 15, 2023