सड़क पर दौड़ती बस बनी आग का गोला जानिए क्या हुआ 2 दर्जन यात्रियों का - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

सड़क पर दौड़ती बस बनी आग का गोला जानिए क्या हुआ 2 दर्जन यात्रियों का

Editor

शानिवार सुबह चार बजे के लगभग मुम्बई की ओर से इन्दौर की ओर जा रही स्लीपर कोच बस मे बड़वानी के ठीकरी साई मन्दिर वाली फोर लेन हाइवे पर भीषण आग लग गई पुलिस गस्त दल ने देखा तो फायर फाइटर ठीकरी और  धामनोद से बुलवाए मगर आग इतनी बढ़  चुकी थी के बस पुरी तरह जल गई फायर फाइटर के ड्राइवर राहुल राठौड़ के से मिली जानकरी के अनुसार बस में ड्राइवर स्टाफ सहित और बारह पन्द्रह सवारी थी जिनको किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई ,पुरी बस में अंगूर और अनार भरे थे जो जल गए,आग किन परिस्थियों में लगी फिलहाल इसकी जानकरी अभी तक नही मिल पाई है.

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।