Shorts Videos WebStories search

देखते ही बुझ जाती है राहगीरों की प्यास जानिए कहा लगे हैं ऐसे अनूठे वाटर कूलर

Editor

whatsapp

दिन ब दिन गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है लेकिन मध्यप्रदेश के कटनी जिले का बरही जहाँ क्षेत्र भर के सैकड़ों गाँव के लोग बरही आकर खरीददारी सहित अपने छोटे बड़े काम निपटा लेते है,लेकिन बरही नगर नगर परिषद के कर्मचारियों की बरही के मुख्य चौराहे में मौजूद दुकानदारों से साठगांठ माने या लापरवाही क्योकि बरही नगर परिषद के मुख्य चौराहा  कमानिया गेट समीप विगत सप्ताह भर से रखा वाटर कूलर अभी तक चालू नही हो पाया इस भीषण गर्मी में पूरे नगर में से जिस जगह पर यह कूलर रखा हुआ है उसको चालू होना बेहद जरूरी है लेकिन नगर परिषद द्वारा जहाँ से उठाकर रख दिया गया हो चूंकि देखने मे भी बहुत पुराना लग रहा है जैसे लगता हो कि कई वर्ष से किसी कोने में रखा  रहा हो जिसको नगर कि शोभा बनाने के लिए मुख्य स्थान पर रख दिया गया है.आसपास के क्षेत्र से पहुच रहे ग्रामीणों को मजबूरन दुकानों से ठंडा पानी खरीदकर पीने को मजबूर होना पड़ रहा है.

बंद वाटर कूलर जो विगत कई दिनों से पूरे नगर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है सवाल खड़े हो रहे हैं कि नगर परिषद के अंदर अधिकारी कर्मचारी एवं पार्षदो के लिए मौसम को देखते हुए कूल सुद्ध पेयजल उपलब्ध है लेकिन सार्वजनिक जगह पर इस तरह कूलर रख दिया गया जिसमें से एक बूंद पानी भी नही निकल पा रहा है कई ऐसे यात्री हैं जो अपनी प्यास बुझाने के लिए जगह पर पहुंचते हैं हला जिस तरह से रखा हुआ है तो उन्हें ये भी लगता है कि शायद चालू हो लेकिन जब हेंड बटन दबाया जाता है तो उसमें से एक बूंद पानी नही निकलता और निकले भी कैसे बन्द जो है।

वही इस सम्बंध में नगर वासियों का कहना है कि नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा इस वाटर कूलर को रखा गया है जो बन्द है यदि बन्द ही रखना था तो दिखावे के लिए क्यों रखा गया है जब उपयोग नही हो रहा है इस भीषण गर्मी में लोगों कि प्यास नही बुझ पा रही है। बहरहाल देखना बाकी होगा क्या नगर परिषद बरही द्वारा भीषण गर्मी में वाटर कूलर को चालू किया जाता है या ऐसे ही सो पीस के लिए रखा रहेगा जिसको देखकर ही दूर दराज से आये हुए लोग वाटर कूलर को देखकर ही अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं.

Article By Neeraj Tiwari

Khabarilal
Featured News कटनी
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!