आज के जमाने में भी एक ऐसा गांव जहां अंधेरे में बिना बिजली के 75 सालों से चिमनी एवं मोमबत्ती के भरोसे रह रहे ग्रामवासी,मध्य प्रदेश जिला शहडोल के ब्यौहारी विधानसभा के अंतिम छोर के ग्राम पंचायत विजयसोता मे आजादी के 75 वर्ष बाद भी जहां आज भी बिजली की सुविधा से पुरा ग्राम पंचायत की जनता वंचित है ,लेकिन इन 75 सालों में ना तो किसी नेता ने शुध किया और ना ही शासन प्रशासन ने, आज के जमाने में भी सोचिए बिना बिजली के कैसे रहते होंगे लोग ,
बच्चों की पढ़ाई से लेकर हर छोटे से छोटे काम बिजली से संबंधित होता है जहां एक तरफ सरकार दावे करती है बिजली हर घर पहुंचने चाहिए लेकिन सरकार के दावे खोखले नजर आ रहे हैं ,75 साल में एक छोटे से गांव तक बिजली पहुंचाने में अक्षम दिखी सरकार और शासन प्रशासन को कई बार ग्राम वासियों के द्वारा ज्ञापन के जरिए समस्या को अवगत कराया गया एवं मीडिया के द्वारा कई बार मामले को दिखाया गया
लेकिन किया गया नजरअंदाज आज भी बच्चे चिमनी या मोमबत्ती में कर रहे पढ़ाई, इसी समस्या को लेकर आज एक बार फिर समस्त ग्राम पंचायत की जनता एवं सरपंच ने जिला पंचायत अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा एवं 15 दिनों तक समस्या का निदान ना होने पर भूख हड़ताल की दी चेतावनी अब देखना है क्या ग्राम वासियों की आवाज सुनी जाएगी या आगे भी ग्रामीणों को अंधेरे में समस्याओं को लेकर रहना पड़ेगा हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा जी ने ग्राम वासियों को जल्द से जल्द समस्या निराकरण का आश्वासन दिया है.