Shorts Videos WebStories search

मुख्यमंत्री आवासीय भू- अधिकार योजना : 6000 भूमिहीनों को मुख्यमंत्री ने दिए भू अधिकार पत्र जनजातीय कार्य मंत्री कार्यक्रम में हुई शामिल

Content Writer

whatsapp

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुँचे धौहनी विधानसभा में लगभग 6 हजार लोगो को भू अधिकार पट्टे का वितरण व 470 करोड़ के विकास  कार्यो का लोकार्पण किया,जिले के कलाकारों द्वारा  गुदुम व छैला नृत्य में नाचे मुख्यमंत्री,गोतरा ग्राम में आम जन के साथ सहभोज का आनंद लिया,जिले की प्रभारी मंत्री मीणा सिंह व स्थानीय सांसद रीति पाठक,सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल,व धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम,चुरहट विधायक शरतेन्दु तिवारी सहित सीधी सिंगरौली के नेता व कलेक्टर व प्रशासनिक अमला मौजूद रहा ।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के ग्राम महखोर के हिनौता में विशाल लाड़ली बहना महासम्मेलन का शुभारंभ किया साथ ही मुख्यमंत्री ने समारोह में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ तथा मुख्यमंत्री आवासीय भू.अधिकार योजना के गोतरा में 142 व जिले में 6 हजार अधिकार पत्र वितरित किया मुख्यमंत्री ने मड़वास को तहसील बनाने तथा मड़वास में कालेज खोलने की घोषणा की मुख्यमंत्री ने निवास को उपतहसील बनाने व मड़वास चौकी को थाना बनाने तथा मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 50 बिस्तर अस्पताल बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने समारोह में 470 करोड़ लागत के 79 निमार्ण कायों का भूमिपूजन व 387 करोड़ की गोड़ सिचाई परियोजना का लोकार्पण हुआ ।

इस अवसर पर विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना ने महिला सशक्तीकरण को नया आयाम दिया अब लाड़ली बहना योजना प्रदेश में सामाजिक क्रांतिकर रही है। यह योजना महिलाओं का जीवन बदलने का अभियान है एक समय था जब बेटा और बेटी में भेदभाव किया जाता था माॅ की कोख को बेटियों की कत्लगाह बना दिया गया था लेकिन सामाजिक जागरूकता तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसे प्रयासों ने सामाजिक परिवतर्न कर दिया है। साथ ही मेधावी बेटियों को छात्रवृत्ति तथा निःशुल्क की सुविधा दी जा रही है। हायर सेकेड्री में गांव में टाप करने वाली बेटी को ई स्कूटी दी जायेगी।

Article By Dharmendra Sahu

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।