एक भीषण सड़क हादसे में महंत कनक बिहारी महाराज जी का हुआ निधन. ..इस हादसे में गाड़ी में सवार तीन लोगों में दो की हुई मौत …पुलिस जुटी जांच में..महंत कनक बिहारी दास महाराज ने राम मंदिर निर्माण में एक करोड़ से अधिक की राशि दी थी दान में…रघुवंश शिरोमणि 1008 महंत कनक बिहारी दास के नाम से प्रसिद्ध से महाराज…रघुवंशी समाज के राष्ट्रीय संत के रूप में भी लोग पहचानते थे इन्हें …छिंदवाड़ा में था महाराज की आश्रम,,,इलाहाबाद से छिंदवाड़ा जा रहे थे महाराज और नरसिंहपुर के बरमान सागरी के पास हाइवे पर हुआ सड़क हादसा….
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर जताया दुःख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लिखा
नरसिंहपुर जिले के बरमान में हुई सड़क दुर्घटना में रघुवंश शिरोमणि श्री श्री 1008 संत श्री कनक बिहारी दास जी महाराज के देवलोक गमन से धर्म और अध्यात्म जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। भगवान श्रीराम से दिव्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1647864237203546114?t=rx6CimOZMLlzfJqyghG89A&s=19