Shorts Videos WebStories search

स्मैक के नशे की जद में उमरिया के युवा पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

Editor

whatsapp

पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा अवैध मादक पदार्थ की बिक्री परिवहन सेवन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कि एक काले रंग की मोटल में 02 व्यक्ति शहडोल से उमरिया आ रहे है, मोटर सायकल में ही अवैध मादक पदार्थ स्मैक छुपाकर रखे हुये हैं, पर तक्काल  कार्यवाही करते हुये खलेसर नाका के पहले सागौन के जंगल में उक्त संदिग्ध वाहन प्लेटिना मोटरसायकल खड़ी मिली. सागौन के जंगल के अंदर 02 लोग एक चमकीले कागज में कुछ पदार्थ रखकर सूंघकर  सेवन कर रहे जो कि पुलिस के देखकर भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा प्रयास कर पकड़ा गया। पकड़े जाने का बाद नाम पता पूछने पर दोनों अपना नाम क्रमशः अरुण उर्फ चीकू वर्मन उम्र 23 साल निवासी उमरिया व जानी अनंत उम्र 19 साल निवासी उमरिया बताया । दोनो आरोपिया द्वारा बताया गया कि चमकी में स्मैक रखकर माचिस की तीली से जलाकर सिगरेट की तरह इस्तेमाल कर रहे थे। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपी के करों से एक सफेद रंग की पुडिया के अंदर भूरे रंग का पदार्थ मिला जिसे स्मैक होना बताया, तत्पश्चात आरोपी के मोटरसायकल की तलाशी ली गई जिससे कोई पदार्थ नहीं मिला।

यह भी पढ़ें : पंजीयक कार्यालय का बाबू 10 हजार की रिश्वत लेते हुआ रंगेहाथ गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 0.30 मिलीग्राम स्मैक, उसके सेवन हेतु प्रयुक्त सामग्री व आरोपियों द्वारा उपयोग की गई मोटर सायकल जप्तकर आरोपियों के विरूद्ध धारा कोतवाली में चारा 08/27 NDPS Act के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। मामले में विवेचना जारी है अन्य किसी की संलिप्तता  पाये जाने पर उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी, उनि वालेन्द्र शर्मा, सउनि बृजेश सिंह, सउनि रावेन्द्र तिवारी, प्रभार दिलीप गुप्ता, आर. प्रमोद जाटव, आर. चा शिशुपाल थाना कोतवाली व सायबर सेल में संदीप सिंह का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें :

Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!