25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

नौरोजाबाद मे तीन, चंदिया में एक, उमरिया मे पाँच और मानपुर मे सात अवैध कालोनियां की गई चिन्हित

कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों मे राज्य शासन के निर्देषानुसार अवैध कालोनियों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। अवैध कालोनियों मे वर्ष 2016 के पहले की कालोनियां तथा वर्ष 2016 के बाद ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों मे राज्य शासन के निर्देषानुसार अवैध कालोनियों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। अवैध कालोनियों मे वर्ष 2016 के पहले की कालोनियां तथा वर्ष 2016 के बाद की कालोनियां का चिन्हांकन किया जा रहा है। आपने बताया कि नगरीय निकायों मे अवैध कालोनियों की जानकारी संबंधित एसडीएम तथा नगरीय निकाय मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आम आदमी भी दे सकते है। बैठक मे बताया गया कि नौरोजाबाद मे तीन, चंदिया में एक, उमरिया मे पंाच, मानपुर मे सात अवैध कालोनियां चिन्हित की गई है। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर खेमचंद्र बोपचे, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, सिद्धार्थ पटेल, संयुक्त कलेक्टर कमलेष पुरी, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

error: NWSERVICES Content is protected !!