कोतवाली थानान्तर्गत सिविल लाइन चौकी क्षेत्र अंतर्गत पलटी यात्री बस
ग्राम लोढ़ा के पास 8:30 से 9 बजे की बताई जा रही है घटना
शहडोल से कटनी जा रही थी बस आकाश प्रधान की बस
सिविल लाइन पुलिस पहुची मौके पर
7 से 8 लोगो के घायल होने की मिल रही है जानकरी
108 एम्बुलेंस से पहले पुलिस जिला घायलों को अपने वाहन में जिला चिकित्सालय लेकर हुई रवाना
तेज और अनियंत्रित होने के कारण बस के पलटने की हुई है घटना

शराबी को बचाने के चक्कर में पलटी बस
उमरिया कोतवाली थानान्तर्गत सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में 17 अप्रैल की रात 8:30 से 9 बजे के बीच शहडोल से कटनी की ओर जाने वाली आकाश प्रधान बस जैसे ही राष्ट्रिय राजमार्ग 43 पर ग्राम लोढ़ा के पास पहुची वैसे ही ड्राईवर ने देखा की एक शराब पिया हुआ कोई शक्स किनारे चलते हुए अचानक बीच सडक में आ धमका. ड्राईवर ने उक्त शराबी की जान बचाने के लिए तेजी से ब्रेक लगा दिया और अचानक ब्रेक लगाने से बस पलट गई और बस में सवार यात्री घायल हो गए.
108 से पहले पहुची पुलिस
घटना की सूचना मौके से कुछ लोगो के द्वारा 108 वाहन और डायल 100 को भी दी गई हलाकि घटना स्थल पर पुलिस का वाहन पहले पहुच गया और घायलों को तत्काल पुलिस ने अपने वाहन में बैठाकर जिला चिकित्सालय उमरिया लाई,जहाँ ड्यूटी डॉक्टर की देखरेख में घायलों का प्राथमिक ईलाज किया गया है. हलाकि किसी यात्री के ज्यादा गंभीर घायल होने की सूचना नही है.
यह भी पढ़ें : पंजीयक कार्यालय का बाबू 10 हजार की रिश्वत लेते हुआ रंगेहाथ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें :
- राम मंदिर निर्माण में 1 करोड़ से अधिक राशि दान करने वाले संत की सड़क दुर्घटना में मौत सीएम ने जताया दुःख
- फ़िल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्करों ने वन कर्मियों पर बरसाए पत्थर जानिए कहा का है मामला
- माँ बेटे की एक दूसरे बंधी हुई मिली नदी में तैरती हुई लाश हत्या या आत्महत्या जांच जारी
- मानवता हुई शर्मसार : जंगल ले जाकर रिश्ते में भाई ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार