Shorts Videos WebStories search

नगर सरकार का ऐलान नए सत्र में नही बढेगा कोई भी कर जानिए कौन से प्रस्ताव हुए सर्वसम्मति से पारित

Content Writer

whatsapp

मंहगाई और मंदी की मार से जूझ रही जनता को नगर पालिका ने राहत दी है। मंगलवार को बुलाये गये परिषद के साधारण सम्मिलन मे नये वित्त वर्ष मे भी सभी प्रकार के करों को यथावत रखने का फैंसला लिया गया। इसके अलावा जनहित और विकास से जुड़े कई मुद्दों पर कांग्रेस और भाजपा के पार्षद एक राय नजर आये। खास बात यह है कि बजट सहित सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

नगर पालिका परिषद उमरिया के परिषद की बैठक गत 18 अप्रेल को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह की अध्यक्षता मे शुरू हुई। इस मौके पर उपाध्यक्ष अमृत लाल यादव, विधायक प्रतिनिधि शंभूलाल खट्टर, सांसद प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, इंजी. देवकुमार गुप्ता, स्थापना प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला, विद्युत शाखा प्रभारी मानसी गुप्ता, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, अशोक गौंटिया, नासिर अंसारी, श्रीमती रुकमणी सिंह, राजू कोल, इंजी. दीपक सोनी, संजय पांडे, श्रीमती रामायणवती कोल, राजेंद्र कोल, श्रीमती अनीता सोनी, श्रीमती रागिनी सिंह, सुश्री नीतू चौधरी, श्रीमती पूर्णिमा सिंह, श्रीमती फरीदा खान, श्रीमती फाहिमा नाज, सीमा रैदास, श्रीमती सविता सोंधिया, अवधेश कुमार राय, सुनील रैदास, श्रीमती विनीता तिवारी उपस्थित थे।

अपना हिस्सा जमा करने पर मिलेगी एनओसी

बैठक मे परिषद ने संयुक्त परिवारों पर बकाया कर मे से अपने हिस्से की राशि जमा करने पर एनओसी जारी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि नगर मे कई परिवार ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति का बंटावारा नहीं हुआ है, अथवा उनके पूर्वजों पर पैसा बकाया है, परंतु वे अब पृथक हो चुके हैं। अभी तक बिना बकाया चुकाये ऐसे लोगों को एनओसी जारी नहीं होती थी। इस मामले मे परिषद ने संबंधित व्यक्ति सेे अपने हिस्से का बकाया जमा करवा कर एनओसी जारी करने की व्यवस्था दी है। इससे लोगों को समस्या से निजात मिल सकेगी।

इन विषयों पर भी हुई चर्चा

परिषद के सम्मिलन मे वर्ष 2023-24 के वार्षिक वित्तीय वितरण, कायाकल्प योजना मे अब तक की गई कार्यवाही, विद्युत खपत को कम करने के उद्देश्य से एलईडी स्ट्रीट लाईट क्रय करने, मरम्मत एवं संधारण हेतु स्काई लिफ्ट वाहन क्रय करने, विकटगंज मे सामुदायिक  भवन निर्माण, खलेसर रोड हनुमान मंदिर से महरोई फाटक तक रोड निर्माण, समस्त वार्डो मे डेकोरेटिव/ट्यूबलर पोल, सुदूर क्षेत्रों मे विद्युत व्यवस्था, संपत्ति कर की दर के निर्धारण आदि प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।

भाजपा पार्षद दल ने सौंपा ज्ञापन

इस दौरान भाजपा पार्षद दल ने अध्यक्ष रश्मि सिंह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमे उनके वार्डो मे आवश्यक नागरिक सुविधाओं के विस्तार तथा विकास कार्यो को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई। अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने भाजपा पार्षदों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर कार्यवाही की जायेगी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।