Shorts Videos WebStories search

अवैध पैकारी के विरुद्ध उमरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही 81 लीटर अवैध शराब जप्त

Editor

whatsapp

पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री / परिवहन के विरूद्ध ठोस करने कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 81 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिसका विवरण निम्नानुसार है

 दिनांक 20.04.2023 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कि ग्राम सरसवाही का सुदर्शन राय अपने पुराने घर में अबैध रूप से काफी मात्रा में शराब रखे हुये है, सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी के घर पर रेड कार्यवाही की गई जिसके घर से 09 नग खाकी रंग के कार्टून जिसमें 08 नग कार्टून में 400 पाव (72 लीटर) देशी प्लेन मदिरा , 01 नग कार्टून में 50 पाव (09 लीटर) अंग्रेजी शराब कुल 450 पाव (81 लीटर) लीटर जप्त कर , आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में विवेचना जारी है मामले में अन्य किसी कि संलिप्तता पाये जाने पर उसके विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. राघवेन्द्र तिवारी थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि अमर बहादुर चौकी प्रभारी सिविल लाईन, सउनि माधव सिंह, प्रआर. अशोक सिंह, आर. नरबद पन्द्रो चौकी सिविल लाईन थाना कोतवाली की सराहनीय भूमिका रही ।

गौरतलब है कि जिले में इस माह से नए निविदाकारों ने शराब की बिक्री प्रारंभ की है और प्रारंभ करते ही नियत दुकानों से बिक्री न कर आसपास के गावों में शराब के अवैध ठीहे बनाना शुरू कर दिए है लेकिन कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी से इनके मनसूबे पूरे नही होते दिख रहे है.

बता दें की 19 अप्रैल को सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भू- माफिया, शराब माफिया, ड्रग्स आपरेटर, रेत माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। चिटफंड और मिलावट जैसी गतिविधियों से जन-सामान्य को हो रहे नुकसान के प्रति भी सचेत रहें तथा कार्यवाहियाँ जारी रखी जाए। निरंतर सक्रियता से इन कार्यों में लगे लोगों की गतिविधियों पर समय रहते नियंत्रण संभव होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश में शराब के सभी अहाते एक अप्रैल से बंद कर दिए गए हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अहाता चालू न रहे और कहीं भी गुपचुप तरीके से शराब नहीं बिके। शराब के ठेकेदार निर्धारित स्थान पर ही शराब बेचें, अन्य स्थानों पर शराब की बिक्री न हो। ड्रग्स का धंधा कर युवा पीढ़ी को बरबाद करने में लगे लोगों को ध्वस्त किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जुआ- सट्टा, साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहना और इनके विरूद्ध निरंतर कार्यवाही करना आवश्यक है।

उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!