Shorts Videos WebStories search

उमरिया पहुंची राहुल कमल नाथ संदेश यात्रा जानिए यात्रा का क्या है उद्देश्य

Editor

whatsapp

एंकर भारत जोड़ो अभियान के बाद राहुल और कमलनाथ की संदेश यात्रा उमरिया पहुंची यह संदेश यात्रा 122 दिनों में 6200 किलोमीटर  यात्रा कर 52 जिले एवं सभी विधानसभा को कवर करते हुए 26 अप्रैल को भोपाल में नुक्कड़ सभा के साथ संपन्न होगी संदेश यात्रा का नेतृत्व कर रहे पवन कुमार पटेल महामंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य कमलनाथ जी के 15 महीनों की सरकार की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाना है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में लोकतंत्र खतरे में है और यह लोग संविधान को खत्म कर देना चाहते हैं उसे बचाने के लिए हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है प्रधानमंत्री जी के द्वारा 2014 में किए गए चुनावी वादों का भी हिसाब लेने का समय आ गया है पवन पटेल ने कहां की भाजपा का लक्ष्य किसी भी प्रकार से सत्ता में रहना है चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े अब संविधान की रक्षा के लिए संविधान विरोधी ताकतों को रोकने के लिए कांग्रेसका एक एक सिपाही जी जान लगाने को तैयार है कांग्रेस इनके मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि यह संकल्प यात्रा प्रदेश की दशा और दिशा तय करेगी।धनबल से 15 महीने की कमलनाथ जी की सरकार को गिराने के बाद सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करना बंद कर दिया 100रू में 100 यूनिट बिजली देना बंद कर दिया हालात यह है कि उमरिया जिले में कई ऐसे इलाके हैं जहां छह छह महीनों सालों से ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए जिन्हें बदलने के लिए बिजली विभाग के द्वारा रिश्वत मांगी जाती बिजली के बिलों में सरकार द्वारा बेतहाशा वृद्धि की गई है ऊपर से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है अन्नदाता के साथ  सरकार द्वारा किया जा रहा अन्याय कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी । कार्यक्रम को संगठन प्रभारी जगदीश सैनी एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश राय ने भी संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया कार्यक्रम के पश्चात नगर में पदयात्रा निकाली गई जो गांधी चौक से होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची वहां पर कार्यक्रम का समापन किया गया

कार्यक्रम में उदय प्रताप सिंह ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, कमल विश्वकर्मा, आर वर्मा, संतोष सिंह, अयाज खान ,खुर्रम शहजादा, विक्रम प्रताप सिंह, मोहम्मद आजाद शेख शाहरुख आदित्य तिवारी सोमचंद वर्मा राजीव सिंह,अवधेश राय रणजीत सिंह आदि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन शिशुपाल यादव ने किया    ।

Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!