Shorts Videos WebStories search

सिंहपुर रेल हादसा : 21 अप्रैल को रद्द रहेगी ये यात्री ट्रेने इनका बदला गया है रुट फटाफट चेक कर लें अपडेट

Editor

whatsapp

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर कल प्रातः सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ था और दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को देर रात को एक लाइन पर गाड़ियो का परिचालन किया गया है । 

रद्द की गई गाड़ियां

21 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी |

21 अप्रैल 2023 को कटनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी रद्द रहेगी |

 गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ की गई गाड़ियां

21 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल स्पेशल, बिलासपुर-अनूपपुर-बिलासपुर के मध्य चलेगी। |

21 अप्रैल 2023 को शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर स्पेशल पैसेजर   अनूपपुर और अम्बिकापुर के मध्य चलेगी ।

21 अप्रैल 2023 को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी स्पेशल पैसेजर अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी |

21 अप्रैल 2023 को ट्रेन नंबर 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-अनुपपुर-बिलासपुर के मध्य चलेगी | इसी प्रकार शहडोल स्टेशन से दूसरी रैक ट्रेन नंबर 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर के रूप में शहडोल-कटनी-शहडोल के मध्य चलेगी |

21 अप्रैल 2023 को शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747 शहडोल-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी | 

21 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस बिजुरी  स्टेशन में समाप्त होगी |

 परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

21 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चली ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी |

21 अप्रैल 2023 को रायपुर से चली ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी |

Featured News दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर-कटनी रेलखंड
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!