कटनी ग्रामीण क्षेत्र में चिकन पॉक्स के मिले लक्षण 14 लोग हुए प्रभावित बच्चे और बुजुर्ग शामिल,जिले के विकासखंड ढीमरखेड़ा के खाम्हा ग्राम में चिकन पॉक्स से कई परिवार प्रभावित ….देर रात सूचना लगते ही कलेक्टर अवि प्रसाद ग्राम खाम्हा और मुरवारी पहुंचे …. कलेक्टर ने मौके पर दवा और उपचार का जायजा लिया…पैरामेडिकल स्टाफ गांव में ही चिकन पॉक्स के बच्चो की कर रहे उपचार .
कलेक्टर अवि प्रसाद ने चिकन पॉक्स के पहचान करने घर -घर सर्वे के दिए निर्देश……
कलेक्टर अवि प्रसाद ने देर रात गांव पहुँच कर मौके पर ली स्वास्थ्य, राजस्व और ग्रामीण विकास महकमे की स्टैंडअप मीटिंग.कलेक्टर अवि प्रसाद ने ग्रामीणों से किया आग्रह,बुखार या अन्य कोई भी किसी भी प्रकार की बीमारी को छिपायें नहीं।

कटनी में इस बीमारी की चपेट में आ गया आधा गाँव मौके पर पहुँचे कलेक्टर
