गाँव मे अचानक एक के बाद एक चौपाएँ के दम तोड़ने की खबर ने जिले में हड़कंप मचा दिया हैं
ताजा मामला उमरिया जिले के पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत बन्नौदा के ग्राम सरवाही कला का है। मिली जानकारी के अनुसार गाँव के किसी किसान के घर के सामने भूसा रखा हुआ है। जिसे खाने के बाद दर्जनों चौपायों ने दम तोड़ दिया है।
और कई चौपाएँ छटपटा रहे है। उक्त मामले में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कमलेश पांडेय ने बताया कि अचानक पशुओं की मौत की जानकारी मिली है,मौके पर चिकित्सको का दल भेज दिया गया है। संभवतः चारे में कीटनाशक मिले होने से मौत हो रही है।
वही गाँव में एक खेत में दर्जनों कीटनाशक की खुली बोरियां पड़ी हुई हैं इसे खाने से ही गायों की मौत होना बताया जा रहा है. फिलहाल जिन ग्रामीणों की गाय काल कवलित हुई हैं उन्होंने पाली थाने में शिकायत दर्ज की है, अब ये कीटनाशक की बोरिया कैसे यहाँ पहुची यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें