माया श्री ज्वेलर्स के मालिक के आशीष सोनी को चोरी का हार खरीदना भारी पड़ गया दरअसल उमरिया पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर चोरी के प्रकरण का पर्दाफाश किया गया है और मामले में 5 आरोपी बनाए गए है.
क्या हैं पूरा मामला
पाली थाने मे फरियादी संजय गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 14 पाली द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आवेदक की मां मेरे सामने सोने की जेवरात हार, झुमकी इत्यादि एक टीन के पेटी में रखी हुई थी 17 अप्रैल 2023 को देखा कि पेटी का सामान बिखरा पडा है एवं सोने के जेवरात नही थे कोई अज्ञात चोर, चोरी कर ले गये है ।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पाली में अपराध क्रमांक 177/23 धारा 457,380 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुये आरोपी की शीघ्र पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु ठोस कार्यवाही करने हेतु विवेचना टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.
उमरिया में हार बेचने की मिली जानकारी
विवेचना टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस पाली के मार्गदर्शन में आरोपी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र मामूर किया गया, मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्तियों द्वारा एक बड़ा हार उमरिया में बेचा गया उक्त जानकारी के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई.
माया श्री ज्वेलर्स में माटीमोल बेच दिया था हार
पूछताछ के दौरान संदेही सोनू गुप्ता उम्र 21 साल निवासी दफाई पाली ने शिवा उर्फ शिवकुमार कोल के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियो द्वारा उक्त चोरी का सामान कृष्णा प्रजापति उम्र 28 साल निवासी खलेसर के द्वारा 7000 रूपये कमीशन लेकर सोने का हार माया श्री ज्वेलर्स के मालिक आशीष सोनी को विक्री किया गया एवं राखी रैदास को सोने के झुमके व टप्स आरोपी सोनू द्वारा बिक्री किया गया ।
मामले में बनाए गए 5 आरोपी
मामले मे चोरी की संपप्ति खरीदने / बेचने पर आरोपी कृष्णा प्रजापति, आशीष सोनी, राखी रैदास के विरूद्ध धारा 411 का इजाफा किया जाकर मामले में संलिप्त सभी 05 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर चोरी गया मसरूका बरामद किया गया।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
कार्यवाही में निरी. आर. के. धारिया थाना प्रभारी पाली, उनि आर. एस. मिश्रा, उनि शरद खम्परिया, प्र.आर. शैलेन्द्र दुबे. प्रआर. चंद्रशेखर यादव, आर. अनिल पटेल, आर. अतुल मिश्रा, आर. सुनील सिंह, महिला आर. मनीषा उईके थाना पाली की सराहनीय भूमिका रही ।