Shorts Videos WebStories search

एमपी के इस शहर में लगेगा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगने लगा लोगो का पहले से जमवाड़ा

Content Writer

whatsapp

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) की श्रीमद भागवत कथा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले के बहेरिया में सोमवार से शुरू होने जा रही है। कथा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

दरअसल, बहेरिया के बांके बिहारी नगर में कल से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा शुरू हो रही है। इसके लिए पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोमवार की सुबह सागर पहुंचेंगे। जिसके बाद सुबह 8 बजे कलश यात्रा बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम से प्रारंभ होकर, दीपाली होटल, बड़े शंकर जी के सामने से होते हुए लिंक रोड द्वार से कथा स्थल पहुंचेगी। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है।

शाम 4 बजे से प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। कथास्थल पर संत निवास, भाेजनशाला, स्वास्थ्य सुविधाएं, शौचालय, पार्किंग, वीआईपी पार्किंग समेत अन्य सुविधाओं के लिए स्थान चिह्नित किए जा चुके हैं। आयोजक भूपेंद्र सिंह बहेरिया ने बताया कि 111 एकड़ क्षेत्र में हो रहे इस कार्यक्रम के लिए पार्किंग, कथा स्थल और मेला स्थल बनाया गया है।

26 अप्रैल को लगेगा दिव्य दरबार

आयोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 26 अप्रैल को दिव्य दरबार लगाएंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। दिव्य दरबार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेगा।

विधायक ने कथा स्थल का लिया जायजा

कथा शुरु होने से एक दिन पहले यानि रविवार को विधायक प्रदीप लारिया कथा स्थल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने नरयावली विधानसभा की विभिन्न पंचायतों से 150 पानी के टैंकरों की व्यवस्था कराई।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।