Shorts Videos WebStories search

बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, उमरिया कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Content Writer

whatsapp

गर्मी के प्रकोप के चलते उमरिया  में स्कूल लगने के समय में बदलाव किया गया है। उमरिया  कलेक्टर डॉ के डी त्रिपाठी द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक अब उमरिया जिले में सभी स्कूल सुबह 7:30  बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लगेंगे। लेकिन इस दौरान संस्थाओं में आयोजित हो रही सभी परीक्षायें पूर्व निर्धारित समय पर ही संचालित की जावेगी।

गौरतलब है की अप्रैल में स्कूलों के संचालन का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि छात्र छात्राओं  का 10 से 30 फीसदी पाठ्यक्रम पूरा करवाया जा सके और उन्हें छुट्टियों के लिए होम वर्क दिया जा सके, ताकि बच्चे गर्मी की छुट्टियों में पढ़ाई कर के आने वाले सत्र के लिए पहले से तैयार रहें। गर्मी की छुट्टियों में पढ़ाई से दूरी न रहे इसलिए भी होम वर्क देना बच्चों के लिए अच्छा निर्णय साबित होता है।

लेकिन देखने में आ रहा है कि छोटे बच्चों के हिसाब से तपन  काफी बढ़ने लगी है। ऐसे में उनकी सेहत को किसी तरह का नुकसान न हो इसलिए जिला प्रशासन द्वारा ये कदम उठाया गया है। इसलिए जिले में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी केन्द्रीय विद्यालय/नवोदय विद्यालय/ सी.बी.एस.ई. /प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों के स्कूलों के समय में यह बदलाव किया गया है, ताकि छात्र छात्राओं  का स्वास्थ्य भी ठीक रहे और पढ़ाई का नुकसान भी न हो।

क्या लिखा है आदेश में

वर्तमान में तापमान में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े को दृष्टिगत रखते हुये जिले में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी केन्द्रीय विद्यालय/नवोदय विद्यालय/ सी.बी.एस.ई. /प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 07:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक नियत किया जाता है। इन संस्थाओं में आयोजित हो रही सभी परीक्षायें पूर्व निर्धारित समय पर ही संचालित की जावेगी। यह व्यवस्था दिनांक 30.04.2023 तक ही प्रभावशील होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशीत होगा।

बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, उमरिया कलेक्टर ने किया आदेश जारी
Source : Social Media

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Business Featured News उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।