Shorts Videos WebStories search

Shahdol News :श्रीराम अस्पताल में लगी आग मचा हड़कंप

Content Writer

whatsapp

शहडोल जिला मुख्यालय स्थित श्रीराम अस्पताल में आज एक से 1:30 के बीच अचानक सायरन बजने से आपाधापी मच गई,अस्पताल का अमला बाहर की ओर भागने लगा गिनती की व्हील चेयर से मरिजों को बाहर निकालने का दौर चालू हुआ वही अति गंभीर मरिजों को अन्य दूसरी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया बताया जा रहा है कि अस्पताल की ग्राउंड फ्लोर में रखे जनरेटर में आग लग गई और अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

बताया जा रहा है कि 25 से अधिक मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा था इसमें से कई मरीज अति गंभीर श्रेणी के थे, अस्पताल में इलाज करने पहुंचे मरीज के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह से ही अस्पताल में विद्युत व्यवस्था बाधित थी जनरेटर के माध्यम से विद्युत व्यवस्था चालू की गई थी जनरेटर में आई किसी समस्या के कारण ही आग लगी है बताया यह भी जा रहा है कोई सफाई कर्मी भी इसमें झुलस गया है लेकिन पुख्ता तौर पर यह जानकारी निकलकर नहीं आई कि कौन सफाई कर्मी आग से जला है फिलहाल हालात पर काबू पा लिये गए हैं।

https://twitter.com/khabarilalg/status/1650831978319745032?t=3Glk_ut3SQIggMCMmzPtZg&s=19

घटना की जानकारी लगते ही शहडोल पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर मौके पर पहुंचे और अति गंभीर मरीजों को अन्यत्र अस्पताल में शिफ्ट करवाया।

शहड़ोल जिले के एक निजी अस्पताल में अचानक से आग लग गई, एकाएक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया,  आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। श्री राम अस्पताल के पीछे जनरेटर सेक्सशन में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग भगड गई,  बिल्डिंग की एक स्थान पर अचानक आग लगने से वहां धुआं फैल गया, मरीज और उनके परिजन अफरा-तफरी में भागने लगे, खबर मिलने के बाद मौके पर कमिश्नर ADGP, कलेक्टर और एसपी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया,  समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कोई गंभीर हादसा हो सकता था।ल,  गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हो पाई,  हालांकि वार्ड में भर्ती मरीजों को एहतियात के तौर पर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। वही शहड़ोल कलेक्टर  जिले में संचालित सभी अस्पतालों के फायर एनओसी व फायर इक्यूपमेंट चेक किये गए थे , एक बार पुनः एनओसी व फायर इक्यूपमेंट चेक करने के निर्देश दिए  है। 

शहड़ोल जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित श्री राम अस्पताल के जनरेटर सेक्शन में अचानक आग लग गई, आग लगने के कारण अस्पताल में धुंए का गुबार फैल गया, अस्पताल के आग लगने से अफरा तफ़री का माहौल निर्मित हो गया ,अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती लगभग 25 मरीज आनन फानन में जान बचाकर बाहर भागे जिनमे गंभीर मरीजों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबर मिलने के बाद मौके पर कमिश्नर ADGP, कलेक्टर और एसपी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया,  समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कोई गंभीर हादसा हो सकता था।ल,  गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हो पाई,  हालांकि वार्ड में भर्ती मरीजों को एहतियात के तौर पर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।

वही इस पूरे मामले में शहड़ोल कलेक्टर वन्दना वैद्य का कहना है कि निजी अस्पताल के जनरेटर सेक्शन में आग लग गई थी, जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया है। वही जिले में संचालित सभी अस्पतालों के फायर एनओसी व फायर इक्यूपमेंट चेक किये गए थे , एक बार पुनः एनओसी व फायर इक्यूपमेंट चेक करने के निर्देश दिए जा रहे है। 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News शहडोल
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!