रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है यहां एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री के साथ बुरी नियत से छेड़खानी की और मना करने पर मारपीट की। मामले में कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
आगर मालवा में छावनी के मार्केट मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय युवती ने कोतवाली थाना पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की 25 अप्रैल की रात करीब 11 बजे उसके पिता ने बुरी नियत से उसके साथ छेड़खानी की, जब युवती ने पिता की हरकत का विरोध किया तो बेशर्म पिता ने युवती के साथ थप्पड़ से मारपीट की। युवती की शिकायत पर इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सगे पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। आरोपी पिता फिलहाल फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।