उमरिया चंदिया के बीच लोरहा स्टेशन मार्ग के करींब हाइवे मार्ग पर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हुई है।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलरो का अगला हिस्सा पेड़ में जा फंसा। घटना की सूचना किसी ऑटो चालक ने डायल 100 के माध्यम से पुलिस को दी,सूचना मिलते ही सिविल लाइन चौकी प्रभारी अमर बहादुर सिंह स्वयं मौके पर पहुँचे।
घटना स्थल का मुआयना कारने के बाद देखा गया कि बिना बोलेरो वाहन की छत को बिना काटे बिना निकालना मुश्किल है,पंचायत भवन के पास खड़ी जेसीबी को पंचायत के उपसरपंच से रात में ही संपर्क साध कर रात 2 से 4 बजे के रेस्क्यू कर घायल युवक को जिला चिकित्सालय उमरिया पहुँचाया गया।

रेलवे प्रोजेक्ट में कार्यरत है घायल
उक्त घायल युवक की पहचान ग्राम कौड़िया निवासी विजय साहू पिता विष्णु साहू उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। घायल युवक के परिजनों को चौकी प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने रात में ही दे दी थी। घायल युवक रेलवे की तीसरी लाइन में चल रहे प्रोजेक्ट वर्क में ड्राइवर के रूप में तैनात है। उक्त घायल युवक अधिकारियों को गंतव्य तक छोड़ने के बाद अपने गृह ग्राम कौड़िया जा रहा था तभी यह घटना घटित हो गई है।
जबलपुर मेडिकल कालेज के लिए किया गया रेफेर
घायल विजय साहू को दुर्घटना के दौरान हेड इंज्युरी काफी ज्यादा हो गई है और दाहिना हाथ भी बुरी तरह फैक्चर हो गया है,प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जबलपुर मेडीकल कालेज के लिए रेफर किया गया है।

घण्टो इन्तेजार करते रह गए एम्बुलेंस का
घायल युवक को जितनी जल्दी सिविल लाइन चौकी पुलिस ने सुबह 4 बजे जिला चिकित्सालय उमरिया पहुचाया और उसे प्राथमिक उपचार मिला लेकिन मौके पर एम्बुलेंस नही मिलने के कारण परिजनों को घण्टो इन्तेजार करना पड़ा और सुबह 7 बजे घायल युवक को लेकर एम्बुलेंस जबलपुर के लिए रवाना हुई।समय समय पर कलेक्टर उमरिया जिला चिकित्सालय पहुँच कर हालातों का जायजा लेकर जिम्मेदारों को दिशा निर्देश देते हैं लेकिन जिला चिकित्सालय की व्यवस्था जस की तस बनी हुई है।