अन्तर्राज्यीय नाइट टूर्नामेंट क्रिकेट का आयोजन सिंगरौली निवास में किया गया था जिसमें फाइनल सीधी वारियर्स व ग्लोरियस क्लब निवास के बीच हुआ जिसमे निर्धारित 12 ओवर में सीधी बैरियर्स 86 रन बनाए थे जिसका लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लोरियस क्लब की टीम 70 रन पर सिमट गई.
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह जी रही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक धौहनी तिलक राज सिंह जी विशिष्ट अतिथि कमलेश पूर्व जिला पंचायत सदस्य महुआ गांव जिला पंचायत सदस्य कुशमी हीराबाई सिंह, जनद सदस्य महुआ गांव जग नारायण साहू,सरपंच महुआ गांव निगरी निवास पापल प्राणपति,महाप्रसाद, रामकैलाश साहू ,शिवशक्ति स्टोन क्रेशर ,निगरी बीएमएस अध्यक्ष भूपेंद्र साहू,धर्मेंद्र ऑनलाइन,राज अग्रहरी कार्यक्रम के आयोजक अरुण भैया आर्यन ट्रेडर्स, राकेश साहू पूर्व सरपंच निवास गुरु ट्रेडर्स निवास विजेता टीम को 51000 हजार रुपए की नगद राशि व उप विजेता टीम को ₹31000 की राशि दिया गया
सिंगरौली/ धर्मेंद्र साहू