मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में हायर सेकेंडरी टीचर के पदों पर भर्ती (शिक्षक भर्ती 2023) निकल चुकी है। हायर सेकेंडरी के 8720 पदों पर भर्ती के लिए नियमावली जारी कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग में 7591 पद और जनजातीय कार्य विभाग में 1129 पद हैं।
इस भर्ती के लिए चयन परीक्षा 2 अगस्त 2023 से शुरू होगी। आवेदन 18 मई से 1 जून तक भरे जाएंगे। छह जून तक संशोधन किया जा सकता है।राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी की है। शिक्षक पात्रता पास उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठ सकेंगे । 50 प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित थहै । अनारक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष होगी। अतिथि शिक्षकों के लिए भी 25 फीसदी सीटें आरक्षित हैं।
इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के लिए 20%, अनुसूचित जाति के लिए 16 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग 27 फीसदी, आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 10 परसेंट आरक्षण रहेगा। इन पदों पर होगी भर्ती:-
हिंदी 509 पद
अंग्रेजी 1763
संस्कृत 508
उर्दू 42
गणित 1362
बायोलॉजी 755
फिजिक्स 777
केमिस्ट्री 781
इतिहास 304
पॉलिटिकल साइंस 284
जियोग्राफी 149
अर्थशास्त्र 287
समाज शास्त्र 88
कॉमर्स 514
एग्रीकल्चर 569
होम साइंस 28
कुल पद 8720