मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से बीजेपी के विधायक जालम सिंह के बेटे और केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल के भतीजे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल 32 वर्ष का रविवार को निधन हो गया ब्रेन हेमरेज व हार्ट अटैक से उनकी मौत की पुष्टि हुई बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1:00 बजे मोनू अपने कमरे में गया था उसके बाद शाम 6:00 बजे जब उसका कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने जाकर देखा मोनू बिस्तर पर उल्टे पड़े है परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गोटेगांव के सरकारी अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जुट गई है मोनू 2 सप्ताह पहले एक मामले में गिरफ्तार किया गया था उसे चार-पांच दिन पहले ही जमानत मिली थी
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के भतीजे और बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल को पुलिस ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था . वह इस मामले में गिरफ्तार दलित युवक पर सामूहिक हमले का आरोपी था । मोनू पटेल व उसके साथी को विशेष अदालत नरसिंहपुर ने जेल भेज दिए गए थे. इस पूरे मामले में आठ अन्य आरोपियों को भी जेल भेजा गया था.
यह भी पढ़ें : MP में विधायक का बेटा और रिश्ते के केन्द्रीय मंत्री का भतीजा पहुँचा सलाखों में पीछे