इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम कुठिया स्थित खेरदाई के पास 45 वर्षीय महिला नान बाई पति स्व मिथिलेश सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता शव मिला है।
बताया जाता है कि मृत महिला सोमवार की दोपहर से ही लापता रही है,मकान से करींब आधे किमी दूर खेरदाई के पास किन परिस्थितियों में पहुंची और किन कारणों से आतमघाती कदम उठाया,बड़ा सवाल है।
मृत महिला अपनी 30 वर्षीय बेटी एवं उनके बच्चों के साथ मकान में रहती थी,बड़ा बेटा उदय सिंह गांव में अलग अपने परिवार के साथ रहता है।18 वर्षीय छोटा बेटा क़ई माह से दूसरे प्रान्त में रह कर रोजगार में लगा हुआ है।
इन परिस्थितियों में महिला का आतमघाती ग्रामीणों के गले नही उतर रहा है।इंदवार पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही इंदवार पुलिस मौके पर पहुँची है।