शुजालपुर। वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड, लंदन (UK ) द्वारा मध्य भारत के इंदौर में स्थित डीएलएफ सिटी क्लब में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया!जिसके तहत देश में सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में योगदान देने वाले समाजसेवियों, विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने का सपना ले कर कठोर परिश्रम से विश्व रिकॉर्ड हासिल करने वाले प्रतिभावान विश्व रिकॉर्ड धारको को सम्मानित किया गया !
सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले समाजसेवियों, प्रशासनिक अधिकारियो, उधमियों एवं छुपी हुई प्रतिभाओं को विश्व के सामने अपनी और देश की अलग पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका निभाने के लिए श्री अभिजीत सक्सेना शुजालपुर को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, फेडरेशन ऑफ़ नेपाली चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स & इंडस्ट्री (FNCCI) की अध्यक्ष, बिजनेस टायकून सुश्री भवानी राणा द्वारा ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया ! अभिजीत WBR लंदन संस्था के कोआर्डिनेटर के साथ ही वर्ल्ड रिकार्ड एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य भी है। फार्मा में स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात बैंगलोर, अहमदाबाद जैसे महानगरों में कार्य करने के अपने अनुभवों को ग्रामीण अंचल में उपयोग कर सामाजिक तथा रचनात्मक गतिविधियों में सक्रियता के साथ लगाए रख कर युवाओं में उधमिता एवं स्वरोजगार के लिए उदाहरण पेश किया है। कार्यकम में विशेष अतिथि के रूप में एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस फ़ोर्स, मुंबई श्री कृष्ण प्रकाश जी आईपीएस, इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउसकर, एडीजी पुलिस डॉ. वरुण कपूर आईपीएस, सीनियर प्रोफेसर डॉ राजीव शर्मा , डिप्टी कलेक्टर जिला नीमच, श्री राजकुमार हलदर, सहित WBR प्रेसिडेंट & सीईओ श्री संतोष शुक्ल जी एवं वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे।
मित्रो व शुभचिंतकों ने अभिजीत को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
रिपोर्ट ब्रज कुमार राठौर