कोतवाली थाना अंतर्गत अमहा के करींब हाइवे मार्ग पर अनियमत्रित बाइक हादसे का शिकार हुई है।इस घटना में दो गम्भीर बताए जा रहे है,इनमें से एक की हालत ज्यादा नाजुक है।घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा है।
बाइक में सवार घायल तीनो युवक उमरिया से अपने गृह ग्राम पाली जा रहे थे,इन घायलों में नेता नाम के युवक को ज्यादा चोट बताई जा रही है,वही अन्नू पिता रेशमलाल सोनकर भी गम्भीर रूप से घायल है,इन दोनों के अलावा 60 वर्षीय रामचरण सोनकर भी हादसे में घायल बताया जा रहा है,हालांकि ज्यादा गम्भीर चोट नही है।सभी घायल पाली थाने के करींब स्थित सोनकर बस्ती के बताए जा रहे है। गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
कब पूरी होगी सड़क
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर बीते लगभग 3 वर्षों से सड़क का निर्माण चालू है लेकिन कछुआ भी शर्मा जाए ऐसी गति है इस सड़क निर्माण की आपको बता दें की राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर बनने वाले फ्लाईओवर के लिए रेलवे क्रॉसिंग के आस-पास सड़के उबर खबर छोड़ दी गई हैं जिससे आए दिन अमहा फाटक,पठारी फटाक,देवगवा फाटक,मोर्चा फाटक और रामपुर पाली नगर के पास सड़क उबड़ खाबड़ छोड़ दी गईं है जो घटना का कारण बन रही है। जिले के संवेदनशील कलेक्टर से जिलेवासियों का आग्रह है कि सड़क तो बनती रहेगी लेकिन किसी के घर का दीपक सड़क निर्माण की भेंट न चढ़े इसलिए इसलिए इसमें मरम्मत कार्य के लिए आदेश करें ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके।