तहसील परिसर में खुलेआम पटवारी के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल
एक पटवारी के द्वारा पैसा लेते हुए कुछ ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया कहा जा रहा है की पटवारी ने तहसील कार्यालय के सामने जमीन नामांतरण के नाम पर 16 हजार रिश्वत की मांगी थी वीडियो सतना जिले के कोटर तहसील परिसर का बताया जा रहा है जहाँ ग्राम रजरवार निवासी किसान पटवारी को पैसे दे रहे हैं पटवारी का नाम रजबा बंसल हल्का रजरवार बताया जा रहा है. खबरीलालडॉट नेट वीडियो की पुष्टि नही करता है.
तहसील परिसर में खुलेआम पटवारी के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/Fh96SiK9JQ
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) May 8, 2023
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रजरवार गाँव के किसान के द्वारा 14 हजार दिया गया है लेकिन बचे हुए 2 हजार के लिए पटवारी और वहा बैठे ग्रामीणों के बीच बात हो रही है पटवारी कह रहे हैं कि इसे पूरा कर दीजिए और ग्रामीण बोल रहे है कि कुछ दिन बाद 2 हजार और दें देंगे.