बड़वानी जिला मुख्यालय के बाहरी हिस्से बन्धान रोड़ पर देर रात को कार्टन से भरी चलती पिकअप गाड़ी में आग लग गई। वाहन चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
वाहन चालक सुमेरसिंह ने बताया वह कि इंदौर से कार्टन भर कर बड़वानी के बन्धान स्थित माँ नमामी आइसक्रीम फैक्ट्री में रखने जा रहे थे ।उसी दौरान बड़वानी और बन्धान के बीच अचानक डैशबोर्ड से धुआं निकला और अचानक से आग लगने लगी ।आग को देखकर वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर वाहन से उतर गया और अपनी जान बचाई । फिर 100 डायल को फोन किया और अग्नि शामक दल को सूचना कर बुलाया।
पिकअप वाहन में लदे कार्टन और वाहन क्रमांक MP46G2943भी पूरी तरह से जल चुका है । दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया