खरगोन में भीषण बस हादसे की प्रारम्भिक पुलिस जांच में तेज रफ्तार और ओवर लोडिंग के चलते बस हादसे होने की बात सामने आ रही है। एसपी धर्मवीर सिह ने मीडिया को बताया की जांच में तेज स्पीड और ओवर लोडिंग के चलते ही हादसा हुआ है। ऊन थाना पुलिस ने धारा 304, 34 भादंवि के तहत गैर इरादतन हत्या का प्रकरण बस ड्राइवर सुनील राठौर, कंडक्टर संतोष बारचे और मालिक प्रवीण सोहनी महाराज के खिलाफ दर्ज किया है।
बस कंडक्टर संतोष बारचे की हादसे में मौत हो गई है। गंभीर घायल ड्रायवर सुनील राठौर निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है। बस मालिक प्रवीण सोहनी महाराज की तलाश कर रहे है। इधर पुलिस ने ओवर लोडिंग को लेकर हादसे के बाद 57 यात्री बस और माल वाहक वाहन जप्त किए है। पुलिस कार्यवाही से हडकंप मचा हुआ है। निजी अस्पताल में भर्ती आरोपी चालक सुनील राठौर का कहना है की कमानी का पट्टा टूटने पर अनियंत्रित होकर पुल से बस नीचे गिरी। पुलिस कस्टिडी (हिरासत) में आईसीयू में भर्ती सुनील राठौर ने बार बार बयान बदलने की बात से इंकर किया है। गौरतलब है की 9 मई मंगलवार को एक दर्दनाक सडक हादसे में 24 से बढकर 25 लोगो की मौत हो गई है।