कई मकानों पर पुलिस की दबिश अबैध गतिविधियों के साथ मिले (महिला पुरुष) आठ लड़कियां दो लड़कों को लिया पुलिस ने गिरफ्त किया जिसमें चार महिलाएं पश्चिम बंगाल चार सागर जिला की बताई जा रही है । लेकिन देखा जाए तो यह गतिविधियां दोबारा शुरू हो जाती हैं गुरुवार की दोपहर मकरोनिया सीएसपी शेखर दुबे के साथ थाना प्रभारी महेंद्र जगेत सिंह ओर महिला थाना प्रभारी रीता सिंह,एवं मकरोनिया पुलिस बल के साथ अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई ।
सागर के बही मकरोनिया चौराहे से नरसिंहपुर रोड बडतुमा ,दीनदयाल नगर ,से पुलिस ने दस युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है।इसके अलाबा मकरोनिया के गौरनगर से भी लड़के लड़कियों को पकड़ा है।जहाँ सीएसपी मकरोनिया शेखर दुबे ने बताया की लंबे समय से देह व्यापार की सूचना मिल रही थी जिसके बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जहाँ दस लोगो को पुलिस गिरफ्त में लिया गया है जहाँ पूछताछ जारी।