आज जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सहायक सचिवों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपने इस्तीफे सौंप दिए। पूरे प्रदेश में सहायक सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। कलेक्टर शाजापुर ने जिले के दो सहायक सचिवों की सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए। कलेक्टर के आदेश के विरोध में पूरे जिले के 356 सहायक सचिवों ने दोनों की बहाली न होने तक अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
इस मामले को लेकर सहायक सचिव संघ के जिलाध्यक्ष शाजापुर अजय शुक्ला ने बताया वेतन बढ़ाने और ट्रांसफर नीति सहित अन्य मांगों को लेकर हमारी प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। कलेक्टर ने हमारे दो साथियों की सेवा समाप्त कर दी। इसी मामले को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें दोनों की बहाली की मांग की गई और तब तक हम सभी ने इस्तीफे भी दे दिए।