25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार परमार ने कहा ये अनमोल है, इसलिए इसका नाम अनमोल होगा

अरनिया कला /समीप  ग्राम पोचानेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने प्रसव केन्द्र शुरू होने के पश्चात कल हुए पहले प्रसव में बेरछा दातार निवासी प्रवीण की पत्नी गोकुल बाई ने एक बच्चे को जन्म दिया। पोचानेर के प्राथमिक स्वास्थ्य ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

अरनिया कला /समीप  ग्राम पोचानेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने प्रसव केन्द्र शुरू होने के पश्चात कल हुए पहले प्रसव में बेरछा दातार निवासी प्रवीण की पत्नी गोकुल बाई ने एक बच्चे को जन्म दिया। पोचानेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुरू हुए प्रसव केन्द्र में पहले प्रसव पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने पोचानेर पहुंचकर जच्चा एवं बच्चे को शुभकामनाएं दी और मिठाई भी खिलाई।

यह भी पढ़ें : Gold Price Today: क्या आप जा रहे हैं खरीदने सोना तो आपके लिए है खुशखबरी Gold की कीमतों में आई भारी गिरावट

 उल्लेखनीय है कि जैसे ही इस प्रसव केन्द्र पर बच्चें का जन्म हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ एवं गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई क्योंकि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को डिलेवरी पॉइंट बनाने के बाद यह सबसे पहला प्रसव था। उक्त खबर जब इसी गांव के निवासी और वर्तमान में मप्र शासन में राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार के पास पहुंची तो उन्होंने स्वयं ग्राम पोचानेर पहुंच कर बच्चें को जैसे ही देखा तो कहा कि यह अनमोल है और वंही पर उसका नामकरण कर  अनमोल रख गया।

यह भी पढ़ें : Rashifal 13 May 2023: 13 मई को खुलेगे इन राशि के जातकों के भाग्य कुछ राशियों के रास्ते में आएंगी रूकावटे जानिए मेष से लेकर मीन राशि का हाल

रिपोर्ट /  ब्रज कुमार राठौर

error: NWSERVICES Content is protected !!